Sidhu Moose Wala death: पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लिए जाने के 24 घंटे से भी कम समय में गायक से अभिनेता-राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा में गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. वो सिर्फ 27 वर्ष के थे. उनकी मौत पर भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने शोक जताया है. बता दें कि वह अपने वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसी दौरान हमलावरों ने गायक और उनके दो दोस्तों पर गोली चला दी. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 


युवराज सिंह ने जताया दुःख 


सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुःख जताते हुए युवराज सिंह ने लिखा, मैं अभी भी सदमे में हूं. सिद्धू मूसेवाला आप जल्दी चले गए. ये एक दिल दहला देने वाली खबर है. सतनाम वाहेगुरु. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. 


हाल में ही लड़ा था विधानसभा चुनाव 


दुनियाभर में प्रशंसकों के साथ एक शीर्ष पंजाबी रैप गायक के अपने प्रसिद्ध टैग को पीछे छोड़ते हुए मूसेवाला ने 20 फरवरी के विधानसभा चुनाव के लिए मानसा से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपनी चुनावी शुरुआत की थी. वह मूल रूप से मूसा गांव के थे. मूसेवाला अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपने गीत गाते थे और मतदाताओं के साथ अनगिनत सेल्फी के लिए पोज देने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी.


अपने नामांकन हलफनामे के अनुसार 7.87 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, गायक से राजनेता बने,मूसावाला खुली जीप पर सवारी करना पसंद करते थे.उन पर चार आपराधिक मामले थे, जिनमें दो अश्लील दृश्यों के लिए थे.


(इनपुट: एजेंसी)


यह भी पढ़ें :


 सचिन तेंदुलकर ने पूछा शेन वॉर्न खेलना चाहेगा और फिर...राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कोच ने सुनाया दिलचस्प किस्सा


Video: IPL 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी कर दी है मिस तो यहां देखें, रणवीर सिंह और एआर रहमान समेत कई स्टार्स ने किया परफॉर्म