Most IPL Wickets: राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बीती रात (5 अप्रैल) हुए IPL मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक विकेट लेकर वह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में दिग्गज श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को पीछे छोड़ा.


लसिथ मलिंगा ने अपने IPL करियर में 122 मुकाबले खेलते हुए 170 विकेट चटकाए थे. वहीं, चहल के IPL विकटों की संख्या अब 171 हो गई है. चहल को यहां तक पहुंचने के लिए 133 IPL मैच लगे. पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा उनके 171वें शिकार बने.


ड्वेन ब्रावो हैं नंबर-1
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड विंडीज फास्ट बॉलर ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है. ब्रावो ने 161 IPL मैचों में 183 विकेट चटकाए हैं. वह पिछले सीजन तक IPL का हिस्सा थे, अब वह IPL को अलविदा कह चुके हैं. अब चहल के पास सबसे ज्यादा IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका है. उन्हें यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 13 विकेट की दरकार है. संभवतः वह इसी सीजन में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.


लाजवाब रहा है IPL में चहल का रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल ने साल 2013 में IPL डेब्यू किया था. इन 11 सीजन में चहल अब तक 133 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 21.58 की बॉलिंग एवरेज और 7.62 के इकोनॉमी रेट से 171 विकेट चटकाए हैं. पिछले सीजन में वह पर्पल कैप विनर रहे थे. उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे.


IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज
1. ड्वेन ब्रावो: 183 विकेट 
2. युजवेंद्र चहल: 171 विकेट
3. लसिथ मलिंगा: 170 विकेट
4. अमित मिश्रा: 166 विकेट
5. आर अश्विन: 159 विकेट
6. पीयूष चावला: 157 विकेट
7. भुवनेश्वर कुमार: 154 विकेट
8. सुनील नरेन: 153 विकेट
9. हरभजन सिंह: 150 विकेट
10. जसप्रीत बुमराह: 145 विकेट


यह भी पढ़ें...


SL vs NZ 2nd T20I: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की दमदार वापसी, एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला