(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
युजवेंद्र चहल बने IPL इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर, पंजाब किंग्स ने इतने करोड़ में खरीदा
Yuzvendra Chahal IPL Auction 2025: युजवेंद्र चहल अब इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.
Yuzvendra Chahal Sold to Punjab Kings IPL Auction: भारत के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इसी के साथ वो इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी चहल को खरीदने के अथक प्रयास किए, लेकिन अंत में पंजाब ने बाजी मारी.
युजवेंद्र चहल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे, जिनके ऊपर सबसे पहली बोली गुजरात टाइटंस ने लगाई. चेन्नई सुपर किंग्स को भी अपने स्क्वाड में एक लेग स्पिन गेंदबाज की जरूरत है, इसलिए चेन्नई साढ़े 5 करोड़ रुपये तक तो गई, लेकिन उसके बाद अपने हाथ खींच लिए. गुजरात ने भी ज्यादा हाथ-पैर ना मारते हुए 6.75 करोड़ पर जाकर चुप्पी साध ली. पंजाब किंग्स के पर्स में खूब सारे पैसे बचे हुए थे, इसलिए अर्शदीप और श्रेयस अय्यर पर करोड़ों लुटाने के बाद उसने चहल पर भी महंगी बोली लगाते हुए उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा.
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अथक प्रयास किए, जिसने चहल को खरीदने के लिए सबसे पहली बोली 14.75 करोड़ रुपये की लगाई थी, लेकिन पंजाब की जिद के आगे उसने 17.75 करोड़ रुपये पर आकर अपने हाथ खींच लिए. चहल अब तक आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने लंबे करियर में 205 विकेट लिए हैं और इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में 200 से अधिक विकेट लेने वाले भी एकमात्र गेंदबाज हैं.
पंजाब किंग्स ने मचाया है धमाल
पंजाब किंग्स ने अब तक आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ी खरीदे हैं. इनके नाम अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल हैं. इन 3 खिलाड़ियों पर पंजाब ने 62.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. पंजाब के पर्स में अब भी 47.75 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. नीलामी से पूर्व PBKS शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को पहले ही रिटेन कर चुकी है. पंजाब की टीम में श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल के रूप में तीन हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों का आना उसे आगामी सीजन की टॉप टीम बना रहा होगा.
यह भी पढ़ें: