IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने 'हैक' किया राजस्थान रॉयल्स का ट्विटर अकाउंट, खुद को बना दिया कप्तान
राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प ट्वीट वायरल हो रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 की तैयारी शुरू कर दी है. टीम ने हाल ही में अपनी नई जर्सी भी लॉन्च की है. राजस्थान ने इस सीजन के लिए युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में शामिल किया है. टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज चहल इस बार राजस्थान के लिए कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं. लेकिन इस सीजन से पहले ही चहल सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया और उस पर कई तरह के ट्वीट्स किए. चहल ने एक ट्वीट खुद को कप्तान बनने को लेकर भी किया है.
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट के एडमिन ने चहल को पासवर्ड दिया. इससे पहले दोनों के बीच ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में बहस हुई. इसके बाद चहल ने राजस्थान रॉयल्स के आकाउंट से ट्वीट किया कि उन्हें कप्तान बना दिया गया है. उन्होंने अश्विन को लेकर भी ट्वीट किया है.
RR me twitter account me in login kar Diya hai … bola tha admin job pange mat Lena 🤣🤣 https://t.co/k3yNd6VsEx
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 16, 2022
Meet RR new captain @yuzi_chahal 🎉 🎉 pic.twitter.com/ygpXQnK9Cv
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 16, 2022
10000 Retweets and He will open with @josbuttler uncle 🤣😍 pic.twitter.com/2gjr1GxdWK
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 16, 2022
Where are you my love @ashwinravi99 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 no calls no texts koi or hai kya aapki life mein? 😭😭😒😒
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 16, 2022
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलेगी. यह मुकाबला 29 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम इस सीजन में अपना आखिरी लीग मैच 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी.
यह भी पढ़ें : ICC Test Rankings 2022: जसप्रीत बुमराह को मिला टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन का इनाम, रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
IPL 2022: बीवी को खाना खिलाने ले गए युजवेंद्र चहल, फिर जो हुआ उसे देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप