MOST wicket in ipl: कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का पहला प्लेऑफ खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम जहां फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी तो वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. यह टीम एलिमिनेटर की विजेता टीम से क्वालीफायर 2 में भिड़ेगी. आज के मुकाबले में राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.


इमरान ताहिर को पछाड़ने का मौका
चहल आज अगर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 1 विकेट अपने नाम करते हैं तो वह एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर को पीछे छोड़ देंगे. ताहिर ने 2019 में 26 विकेट अपने नाम किए थे. अभी तक आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर इमरान ताहिर ही थे. आईपीएल 2022 में अब तक चहल ने 14 मुकाबलों में 16.53 की औसत और 7.67 की इकॉनमी से 26 विकेट अपने नाम किए हैं. अभी पर्पल कैप भी उन्हीं के पास है. 


अमित मिश्रा की कर सकते बराबरी
RR vs GT: इसके अलावा अगर आज के मुकाबले में चहल 1 विकेट ले लेते हैं तो वह दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा की बराबरी भी कर लेंगे. मिश्रा ने आईपीएल के 154 मुकाबलों में 23.98 की औसत और 7.36 की इकॉनमी से 166 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं चहल ने अभी तक आईपीएल के 128 मुकाबलों में 21.38 की औसत और 7.60 की इकॉनमी से 165 विकेट अपने नाम किए हैं. वह मिश्रा से सिर्फ 1 विकेट पीछे हैं. वहीं अगर चहल आज 2 विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो वह मिश्रा को पछाड़कर आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.


ये भी पढ़ें...


IPL: प्लेऑफ फॉर्मेट आने के बाद दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम सबसे ज्यादा बार बनी है चैंपियन, देखें कुछ रोचक आंकड़े


IND vs SA: संघर्ष भरा रहा PBKS के पेसर का सफर, साइकिल टूटी तो 40KM पैदल प्रैक्टिस करने गए, भारतीय टीम में मिल जगह