Yuzvendra Chahal 200 Wickets: युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में अच्छी लय में दिख रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे चहल ने अब तक 4 मैचों में 8 विकेट ले लिए हैं. वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. आज आईपीएल 2024 में 24वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में चहल खास दोहरा शतक पूरा कर सकते हैं.
दरअसल गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के ज़रिए चहल आईपीएल में 200 विकेट पूरे कर सकते हैं. अब तक उन्होंने टूर्नामेंट में 195 विकेट चटका लिए हैं. चहल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. अब अगर आज गुजरात के खिलाफ मैच में चहल पंजा खोल देते तो वह टूर्नामेंट में 200 का विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले बॉलर बन जाएंगे.
इस सीज़न दिखा रहे हैं शानदार फॉर्म
चहल ने अब तक मौजूदा सीज़न में 4 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 11.12 के बेहद ही शानदार औसत से 8 विकेट चटका लिए हैं. चहल ने अब तक कई दिग्गज बल्लेबाज़ों फिरकी से अपने जाल में फसाया है. पिछले सीज़न भी राजस्थान के स्पिनर अच्छी लय में दिखे थे. 2023 के आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए थे. इस सीज़न भी उन्होंने अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है.
अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर
बता दें कि 2013 में डेब्यू करने वाले युजवेंद्र चहल ने अब तक आईपीएल में 149 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 148 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 21.26 की औसत से 195 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 7.64 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. चहल आईपीएल इतिहास के कंजूस गेंदबाज़ों में से एक हैं. इसके अलावा 20 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 37 रन बना लिए हैं, जिसमें हाई स्कोर 08 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
RR vs GT: राजस्थान लगाएगी जीत का 'पंच' या गुजरात की होगी हार की हैट्रिक, जानिए कौन मारेगा बाज़ी?