(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: युजवेंद्र चहल ने संजू सैमसन की कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान, धोनी को लेकर कही ये बात
Yuzvendra Chahal: राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने कहा कि संजू सैमसन मेरे पसंदीदा आईपीएल कप्तानों में एक हैं. वह काफी हद तक महेन्द्र सिंह धोनी की तरह लगते हैं.
Yuzvendra Chahal On Sanju Samson & MS Dhoni: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने संजू सैमसन की तुलना महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से की. दरअसल, युजवेन्द्र चहल का मानना है कि संजू सैमसन की कप्तानी महेन्द्र सिंह धोनी से काफी मिलती-जुलती है. दोनों की कप्तानी में काफी समानता है.
'संजू सैमसन और महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में काफी समानता'
राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने कहा कि संजू सैमसन मेरे पसंदीदा आईपीएल कप्तानों में एक हैं. वह काफी हद तक महेन्द्र सिंह धोनी की तरह लगते हैं. युजवेन्द्र चहल का मानना है कि संजू सैमसन और महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में काफी समानता है. इस वजह से संजू सैमसन मेरे पसंदीदा आईपीएल कप्तानों में एक हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स मैच की बात करें तो संजू सैमसन की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हरा दिया है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 190 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 182 रन बना सकी.
ऐसा रहा मैच का हाल
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए. इस तरह संजू सैमसन की टीम को जीत के लिए 190 रनों की दरकार थी. राजस्थान रॉयल्स के लिए देवदत्त पड्डिकल ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा यशस्वी जयसवाल ने 37 गेंदों पर 47 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके.
ये भी पढ़ें-