IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का आईपीएल में प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है. वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए होने अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी कड़ी में चहल ने हाल में ही एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें कुलदीप या अश्विन में से किसके साथ गेंदबाजी करने में ज्यादा मजा आता है. 


चहल ने कही ये बात 


इस सवाल का जवाब देते ही चहल ने कहा कि मुझे कुलदीप के साथ गेंदबाज़ी करना काफी ज्यादा पसंद हैं. हमने एक साथ कई मैच खेलें हैं. हमारे बीच इस तरह का रिश्ता है कि हम बिना कुछ बोले ही एक दूसरे से बात कर लेते हैं. कुछ इस तरह का हम दोनों के बीच कनेक्शन हैं. 


बता दें कि चहल और कुलदीप काफी लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए एक साथ खेलें हैं. दोनों ने एक साथ काफी सफलता हासिल की है. जिस वजह से इन खिलाड़ियों के बीच तालमेल काफी ज्यादा अच्छा है. 


चहल का रहा है शानदार प्रदर्शन 


इस सीजन में अगर चहल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक 13 मैचों में 24 विकेट हासिल किये हैं. वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेंने वाले गेंदबाज़ हैं. इसके अलावा अगर कुलदीप के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक 18 विकेट हासिल किये हैं. वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज हैं. चहल और कुलदीप दोनों ही इस सीजन में नई टीम के साथ खेल रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: कैसे अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है पंजाब किंग्स, जानें पूरा समीकरण


IPL 2022: संजू सैमसन की गलती के कारण बजने लगा फायर अलार्म, भरना पड़ा था जुर्माना, चहल ने शेयर किया मजेदार वाक्या