IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हाफ में युजवेंद्र चहल कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. चहल ने ना सिर्फ पिछले कुछ मैचों में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है बल्कि वह अपने आलोचकों को भी करारा जवाब देने में कामयाब रहे हैं. चहल ने कहा है कि उन्हें अपने काबिलियत पर भरोसा है, जिसके चलते उन्हें विकेट निकालने में मदद मिली.


चहल को अगले महीने यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली. आईपीएल के पहले हाफ में भी वह अच्छे फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे थे. चहल ने हालांकि अब शानदार वापसी की है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैन ऑफ द मैच भी हासिल करने में कामयाब रहे.


चहल ने कहा, ''आईपीएल 2021 के पहले चरण में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी जिसके बाद उन्होंने अपने सीनियरों से बात की और पता लगाया कि उनसे कहां गलती हो रही है. श्रीलंका में मैंने वापसी की, मुझे लगता है कि आत्मिवश्वास सफलता की कुंजी है और यहां मैं उसी का उपयोग कर रहा हूं.''


चहल के पास है एक मौका


चहल चाहते है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करें ताकि वह भारतीय टीम में अपनी जगह बना सके. चहल के लिए हालांकि टी20 वर्ल्ड कप खेलने का एक मौका बन सकता है. युजवेंद्र चहल अगर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो सिलेक्टर्स वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर विचार कर सकते हैं.


आईसीसी ने सभी देशों को टीम में बदलाव करने के लिए 10 अक्टूबर तक का वक्त दिया है. बता दें कि 8 सितंबर को जब वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान हुआ था तो उसमें चहल के स्थान पर राहुल चाहर का नाम शामिल था.


SRH Vs CSK: हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे केन विलियमसन, कहा- नहीं समझ पाए अपनी जिम्मेदारी