IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स को मिला नया ओपनर, जॉस बटलर बनेंगे इम्पैक्ट प्लेयर; टीम में हुआ बड़ा बदलाव!
Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बता दिया कि उनकी टीम में ओपनर के रूप में बड़ा बदलाव होगा. नियमित ओपनर जॉस बटलर इम्पैक्ट प्लेयर होंगे.
Rajasthan Royals IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं. कई टीमें टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग रणनीतियां भी बना रही हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स भी शामिल है. राजस्थान आईपीएल 17 से पहले टीम में बड़ा बदलाव करने का सोच रही है. दरअसल टीम में नए ओपनर को लाने का विचार किया जा रहा है. इसके अलावा ओपनिंग करने वाले जॉस बटलर बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे, यह सब हम नहीं बल्कि खुद राजस्थान रॉयल्स ने कहा. तो आइए समझते हैं कि क्या है पूरा माजरा.
दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के बदलाव को लेकर बात की गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल बॉलिंग नहीं बल्कि बैटिंग प्रैक्टिस के लिए तैयार हो रहे हैं. इसी दौरान चहल कहते हैं, "जॉस भाई, मैं नया ओपनर हूं. उन्होंने (जॉस बटलर) कितने रन बनाए?" जवाब में एक आवाज़ आती है, "870?" फिर चहल कहते हैं, "मैं सिर्फ 1000 बनाऊंगा. जॉस भाई अप इम्पैक्ट प्लेयर हैं. वह लेग स्पिन बॉलिंग करेंगे."
इसके बाद चहल नेट्स में बैटिंग के लिए चले जाते हैं. वहां चहल से एक शख्स कहता है, "आप असल में बल्लेबाज़ हैं." इसके बाद चहल को नेट्स में कुछ शॉट्स खेलते हुए देखा जाता है. आपको बता दें कि यह सिर्फ एक फनी वीडियो थी. राजस्थान रॉयल्स ने आधिकारिक तौर पर ओपनिंग में बदलाव का कोई एलान नहीं किया. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया, "अब यह हाथ से बाहर जा रहा है." इसके आगे हंसने वाली इमोजी लगाई गई.
This is getting out of hand now 😂 pic.twitter.com/wzb9YKwHYK
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 15, 2024
राजस्थान के लिए खराब रहा था पिछला सीज़न
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछला सीज़न खराब गुज़रा था. टीम ने 14 में सिर्फ 7 लीग मैचों में जीत हासिल की थी, जिसके बाद वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके थे. अब इस बार संजू सैमसन की कप्तानी वाली रॉयल्स टीम और अच्छी रणनीति के साथ मैदान पर उतना चाहेगी.
ये भी पढे़ं...
WPL 2024: फाइनल में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मेट्रो में ही फैंस ने लगाए 'RCB-RCB' के नारे