Happy Birthday Rohit Sharma: भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिटमैन IPL 2023 के बीच अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन और मौके पर दुनिया भर से लोग रोहित शर्मा को बर्थडे की मुबारकबाद दे रहे हैं. इसी लिस्ट में भारतीय टीम और आईपीएल फ्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिन युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं. चलह ने हिटमैन को जन्मदिन की बधाई दी तो रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने उन पर चोरी का आरोप लगा दिया.
दरअसल, चहल ने इंस्टाग्राम पर एक रोहित शर्मा को विश करने के लिए दो तस्वीरें शेयर कीं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, “पूरी दुनिया में मेरे पसंदीदा सबसे अच्छे भाई को जन्मदिन मुबारक हो, मेरे मार्गदर्शक प्रकाश को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, वह व्यक्ति जो मुझे दुनिया में किसी और से ज्यादा हंसाता है. हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा.” चहल ने इसके आगे लिखा, कैप्शन रितिका सजदेह भाभी यानी उन्होंने कैप्शन का क्रेडिट रितिका सजदेह को दिया. इसमें उन्होंने रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह को टैग भी किया.
रितिका सजदेह ने लगाया चोरी का आरोप
रितिका सजदेह ने युजवेंद्र चहल की इस पोस्ट पर कमेंट करते हिए लिखा, “तुमने मेरे पति को चुरा लिया ताकि तुम मेरे कैप्शन को भी चुरा सको.” इसके अलावा इस पोस्ट पर रोहित शर्मा को तमाम लोगों ने विश किया.
आईपीएल 2023 खेल रहे हैं रोहित शर्मा
गौरतलब है कि रोहित शर्मा इन दिनों आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं. मुंबई अब तक टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम ने 3 में जीत दर्ज की है. वहीं टीम अपना अगला मैच आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न मुंबई और राजस्थान की टीमें पहली बार आमने सामने होंगी.
ये भी पढ़ें...
MI vs RR: रोहित शर्मा से लेकर यशस्वी जयसलाव तक, इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें