सबसे ज्यादा बार IPL ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस की टीम इस बार परेशानी में है. टीम ने इस IPL के अपने तीनों मैच गंवा दिए हैं. शुरुआती दो मुकाबलों में तो टीम जीत के काफी नजदीक पहुंचकर हारी थी लेकिन पिछले मैच में टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. लगातार तीन हारों के बाद अब मुंबई कैंप में निराशा पनप रही है. टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर जहीर खान ने इस निराशा को दूर करने के लिए खिलाड़ियों से कुछ बातें कही है. मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल से जहीर की बातों को शेयर किया गया है.


वीडियो में जहीर कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'आप कितना ही विश्लेषण कर लो. तैयारी कर लो. कितनी ही प्रक्रियाओं को फॉलो कर लो. यहां से अब केवल यह मायने रखता है कि हम इस सीजन को कैसे देख रहे हैं. अब तक जो कुछ हुआ वो हो चुका है. हम उसे बदल नहीं सकते. हमें यहां बस ये देखना है कि हम इस गड्ढे से कैसे निकलें. एक-दूसरे पर निर्भर नहीं रहना है कि यह काम मेरे लिए कोई और आकर करेगा. जो भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है, उसे टीम को आगे बढ़ाना है और इस गड्ढे से निकालना है. हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं और कोई कारण नजर नहीं आता कि हम दोबारा ऐसा नहीं कर सकते. हम कर सकते हैं. इसके लिए हमें सिर्फ सकारात्मक सोच और प्रेरणा लेने की जरूरत है.'






IPL 2022 में अब तक इन तीन टीमों के हाथ नहीं आई है जीत
IPL के इस सीजन में तीन टीमों को अब तक एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है. इनमें मुंबई के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शामिल हैं. तीनों ही टीमें IPL ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने में टॉप-3 पॉजिशन पर है. मुंबई ने 5 बार, चेन्नई ने 4 बार और हैदराबाद ने 2 बार IPL का खिताब अपने नाम किया है. लेकिन इस बार यह तीनों टीमें प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे तीन स्थानों पर मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा


विंडीज गेंदबाज की बाउंसर से फट गया था नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट