RECORD: दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी में बने 3 दिलचस्प रिकॉर्ड्स
संजू ने 15 पारियों के बाद आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली की टीम के लिए पावरप्ले से मैच के अंत तक संजू सैमसन ने लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए 102 रनों की पारी खेली. सैमसन ने 8 चौके और 5 छक्के भी लगाए.
दिल्ली की टीम ने पावरप्ले के ओवरों में कुल 62 रन बनाए इससे पहले साल 2012 में दिल्ली की टीम पावरप्ले में इतने रन जोड़ पाई थी.
इसके साथ ही इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पावरप्ले के ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 5 साल पुराना रिकॉर्ड बदल कर रख दिया.
मोरिस ने महज़ 9 गेंदों पर 422.22 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 38 रन बनाए. इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में 5 से ज्यादा गेंदे खेलने वाले बल्लेबाज़ों में उनका स्ट्राइक रेच सर्वाधिक हो गया है.
लेकिन इस पारी के एक और बड़े हीरो रहे क्रिस मोरिस जिन्होंने शानदार 38 रनों की पारी खेल पुणे की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
संजू सैमसन के शतक और अंतिम ओवरों में क्रिस मोरिस की आतिशी पारी की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट के सामने 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. संजू सैमसन आईपीएल सीज़न 10 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -