अक्सर आपने सुना और देखा होगा किसी खिलाड़ी ने शॉट मारकर शीशा या लाइट तोड़ दी है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी प्लेयर ने छक्का मारकर अपनी ही कार का शीशा तोड़ा दिया. जी हां ये बात बिल्कुल सच है. ऐसा आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने किया है. कार के शीशे टूटने की तस्वीरों को आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है, जो ट्वीट को रिट्वीट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि आयरलैंड के ऑलराउंडर केविन ओब्रायन अपनी आक्रामक बैंटिंग के लिए जाने जाते हैं.


केविन ओब्रायन ने डबलिन में खेले गए एक घरेलू टी-20 मैच के दौरान छक्का जड़कर अपनी ही कार की खिड़की का शीशा तोड़ दिया. केविन ओब्रायन ने टी-20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंदों पर 82 रनों की आक्रामक पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 छक्के जड़े. इसी दौरान उनके द्वारा जड़ा गया एक सिक्स पार्किंग में खड़ी उनकी कार के शीशे में जा लगा. जिसमें कार की खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया. केविन गुरुवार को इंटर प्रोविंसियल सीरीज का एक मैच खेल रहे थे.





सोशल मीडिया पर केविन ओब्रायन के कार के शीशे टूटने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 36 साल के केविन ने आयरलैंड के लिए तीन टेस्ट मैचों में 51.60 की औसत से 258 रन बनाए हैं, जिसमें उनका एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. केविन ने वहीं, 148 वनडे मैचों में 30.44 की औसत से 2 शतक और 18 अर्धशतक की बदौलत 3592 रन बनाए हैं. केविन 96 टी-20 मुकाबलों में 1672 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह एक शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी को कोरोना, 12 सपोर्ट स्टाफ भी संक्रमित


शिखर धवन ने चहल को किया बुरी तरह ट्रोल, 'गब्बर' का जवाब सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप