डबलिन: भारतीय टीम आज आयरलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 'बेंच स्ट्रेंथ' को आजमाना चाहेगी, ताकि इंग्लैंड के खिलाफ चुनौतीपूर्ण दौरे के लिये सभी को पिच का अंदाजा हो जाए. भारत ने आयरलैंड और इंग्लैंड के तीन महीने लंबे दौरे की शुरूआत शानदार तरीके से करते हुए आयरलैंड पर पहले टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 76 रन से जीत दर्ज की.


इंग्लंड दौरे के लिये तैयार है टीम इंडिया


रोहित शर्मा और शिखर धवन के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने मिलकर सात विकेट हासिल कर आयरलैंड को नौ विकेट पर 132 रन ही बनाने दिए. इस मैच से संकेत मिल गया कि भारत की पसंदीदा अंतिम एकादश तीन महीने के ब्रेक के बाद भी शानदार तरीके से खेल रही है और इंग्लंड दौरे के लिये अच्छी तरह से तैयार है.


रात 8.30 बजे शुरु होगा मैच


अब सबसे बड़ा सवाल बेंच स्ट्रेंथ का है और लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक और उमेश यादव जैसे क्रिकेटरों को मौका देने का है. जहां तक आयरलैंड की बात है तो 200 से ज्यादा का स्कोर उनकी पहुंच से काफी दूर था, उन्होंने क्रीज पर डटने का भरसक प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं कर सके. हालांकि अपनी सरजमीं पर वह हैरान भी कर सकता है. मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे शुरु होगा.


यह भी पढ़ें-


भारत बना 100 T20 मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाला देश


भारत के 100वें T20 मैच में जीरो पर आउट हुए विराट, पहले मैच में धोनी भी नहीं बना पाए थे कोई रन


FIFA World Cup 2018: पोलेंड से हार के बावजूद अंतिम 16 में जापान, फेयर प्ले का मिला फायदा


FIFA World Cup 2018: कोलंबिया को मिली अंतिम 16 में जगह, सेनेगल को 1-0 से हराया