(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिया संन्यास, साल 2012 में आखिरी बार खेले थे
भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर रहे इरफान पठान ने संन्यास ले लिया है. यहां जानें उनका करियर.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर रहे इरफान पठान ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. इसकी घोषणा उन्होंने आज की. इरफान पठान को कई शानदार प्रदर्शनों के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने बॉलिंग और बैटिंग से कई बार टीम को मैच जिताया है.
35 साल के इरफान पठान गुजरात के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने करियर में 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 100, वनडे में 173 और टी-20 में 28 विकेट लिए हैं. बैटिंग में भी इरफान पठान का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने 120 वनडे मैच में 23 की औसत से 1544 रन बनाए हैं. इसमें 5 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं.
इरफान पठान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2012 में खेला था. उन्होंने मात्र 19 साल की उम्र में 2003 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था. वर्तमान में जम्मू कश्मीर टीम के कोच और मेंटर इरफान पठान ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
नई गेंदों को स्विंग कराने के लिए मशहूर इरफान साल 2006 में उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना पहला हैट्रिक लिया था. बता दें कि इरफान पठान अभी भी इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें टेस्ट मैच में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लिया है.
यह भी पढ़ें-
ऋषभ पंत ने गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की फोटो, लिखा - तुम्हारे साथ खुद को ज्यादा...