टीम इंडिया के पूर्व स्टार आल राउंडर इरफान पठान इस साल के लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखेंगे. इस लीग में इरफान पठान कैंडी फ्रैंचाइजी टीम के तरफ से खेलेंगे. कैंडी से टी-20 के बादशाह क्रिस गेल और श्रीलंकाई स्टार खिलाड़ी कुशल परेरा भी खेलेंगे. श्रीलंका के टी-20 स्पेशलिस्ट कुशल मेंडिस और नुवान प्रदीप के अलावा इंग्लैंड के फास्ट बॉलर लियाम प्लंकेट भी कैंडी की टीम में है. विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेटर हसन तिलकरत्ने इस फ्रैंचाइजी की कोचिंग टीम में शामिल है.


आईपीएल के बाद शुरू होगी लंका प्रीमियर लीग


इरफान पठान ने कहा है, "मैं कैंडी फ्रैंचाइजी से जुड़कर बहुत खुश हूं. इस टीम में कई बड़े खिलाड़ी है और मैं इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हूं." इस साल के शुरू में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले इरफान ने भारत की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे ओर 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.


आपको बता देते हैं कि श्रीलंका प्रीमियर लीग आईपीएल के बाद शुरू होगी और 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक खेला जाएगा. एलपीएल के मैच हम्बनटोटा के महिंदा राजापक्षे स्टेडियम और कैंडी के पाल्लेकल स्टेडियम में खेले जाएंगे.


इस लीग में इस साल 5 फ्रैंचाइज़ी टीमें खेल रही है. कोलंबो, गल, दाम्बुला और जाफना के अलावा इरफान पठान की टीम कैंडी भी इस लीग में इस साल खेल रही है. कुल 23 मैच इस टूर्नामेंट में खेला जाएगा. कोलंबो और दाम्बुला के बीच मे पहला मैच खेला जाएगा.


IPL 2020: हैदराबाद से मिली हार के लिए विराट कोहली ने इसे ठहराया जिम्मेदार


IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स को मिली लगातार चौथी हार, कुमार संगकारा ने जताई ये चिंता