पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को लोग अब खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल पर एक्टिव रहने वाले इरफान ने इस बार अपने भतीजे का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इरफान अपने भतीजे को बल्लेबाजी करा रहे हैं और उनके भतीजे अयान उनकी गेंद पर शानदार शॉट्स लगाते दिख रहे हैं.


युसूफ पठान के बेटे अयान पठान का एक वीडियो शेयर करते हुए इरफान ने लिखा, "कार खतरे में थी." इस वीडियो में इरफान बॉलिंग करते नज़र आ रहे हैं. वहीं, अयान गेंदों को हिट करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.


लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "बेहद सुन्दर वीडियो है. शॉट्स भी दमदार है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "बड़ा होकर ये अपने पापा और चाचा की तरह ही भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करेगा."



पठान ब्रदर्स के अबतक के सफर पर एक नज़र
बता दें कि युसूफ और इरफान ने भारतीय टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. इरफान क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अब ज्यादातर मैचों में कमेंट्री करते नज़र आते हैं. इरफान ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 4 अगस्त 2012 में खेला था. वहीं, युसूफ पठान ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ साल 2012 में खेला था. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ ही साल 2008 में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी.


ये भी पढ़ें-


IND Vs AUS: टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, सीरीज में 1-1 से बराबरी की


KBC 12: कंटेस्टेंट ने 10वें सवाल पर गवाईं दो लाइफलाइन, बाद में क्विट किया गेम, क्या आप जानते हैं सही जवाब