जिहादी-आतंकी कहने पर भड़क उठे थे इरफान पठान, कहा- ट्विटर पर गाली देना देशभक्ति नहीं
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. पठान ने कहा कि ट्विटर पर गाली देना देशभक्ति नहीं है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इस पूर्व क्रिकेटर ने पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल को सपोर्ट किया था. एक इंटरव्यू में इरफान ने कहा था कि लोग मेरा करयिर बर्बाद करने के लिए चैपल को दोषी ठहराते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. इरफान के इस बयान के बाद ट्विटर पर एक यूज़र ने उन्हें जिहादी और आतंकवादी कह दिया था, जिसका इरफान ने माकूल जवाब भी दिया. अब इरफान ने द वायर को दिए अपने इंटरव्यू में इन मुद्दों पर खुलकर बातचीत की है.
जब जिहादी-आतंकी कहा गया, तभी ठान लिया अब चुप नहीं रहूंगा- इरफान
इंटरव्यू में इरफान ने कहा कि जब उन्हें ट्विटर पर जिहादी और आतंकवादी कहा गया, तभी उन्होंने ठान लिया था कि अब वह चुप नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा, 'जो लोग यह सोच रहे हैं कि मुझे पाकिस्तानी, जिहादी और आतंकी कहने से मैं चुप हो जाऊंगा, उन्हें मैं यही कहूंगा कि मैं अब चुप रहने वाला नहीं हूं.'
उन्होंने आगे कहा कि अपना देश तभी सुपर पॉवर बनेगा, जब सभी लोग मिल-जुल कर रहेंगे. कई बार लोग बोलना चाहते हैं, लेकिन असुरक्षा के कारण वो बोलते नहीं हैं. इस देश में अनेक धर्मों के लोग रहते हैं और सभी को मिल-जुल कर ही रहना चाहिए. जब मैंने जामिया स्टूडेंटेस को लेकर बोला था, उस वक्त भी मुझे आतंकी और जिहादी कहा गया था, तब मैंने यह फैसला किया कि अब मैं हमेशा गलत के खिलाफ आवाज़ उठाऊंगा.
This is the mentality of certain ppl. Where have we reached ? #shame #disgusted pic.twitter.com/nlLh9vTwS6
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 2, 2020
हाफिज सईद बनना चाहते हैं इरफान- ट्विटर यूज़र
गौरतलब है कि इरफान के चैपल का बचाव करने वाले लिंक पर एक यूज़र ने लिखा था, 'इरफान पठान अपनी इस ख्वाहिश को नहीं छिपा रहे हैं कि वो अगले हाफिज सईद बनना चाहते हैं, जो जमात उद दावा आतंकी संगठन का सरगना है.'
इस पर इरफान ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'कुछ लोगों की ऐसी मानसिकता है, हमलोग कहां पहुंच गए हैं, #शर्मनाक #निराशाजनक.'
बता दें कि इरफान ने इस साल क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद से ही वह हर मुद्दें पर अपनी बात रखते रहते हैं. कई बार इसी कारण उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है. इरफान पठान ने विदेशी लीग में खेलने की इच्छा भी जाहिर की है. हालांकि बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति देने के लिए तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें-
शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, कहा- मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी मांगते थे माफी
कार दुर्घटना के बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर कुसल मेंडिस गिरफ्तार, कल होगी कोर्ट में पेशी