क्या शोएब मलिक से तलाक के बाद किसी को डेट कर रही हैं Sania Mirza? टेनिस स्टार ने खुद दिया जवाब
Sania Mirza: क्या भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा किसी के साथ रिलेशनशिप में है या किसी को डेट कर रही हैं? इस सवाल का जवाब खुद सानिया मिर्जा ने दिया है
![क्या शोएब मलिक से तलाक के बाद किसी को डेट कर रही हैं Sania Mirza? टेनिस स्टार ने खुद दिया जवाब Is Sania Mirza dating anyone Tennis star spills beans on relationship status latest sports news क्या शोएब मलिक से तलाक के बाद किसी को डेट कर रही हैं Sania Mirza? टेनिस स्टार ने खुद दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/ec580073912e8a534bb33a0028e8e7071717501385822428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sania Mirza On Relationship: पिछले दिनों भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हो गया. इसके बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया. लेकिन क्या सानिया मिर्जा किसी के साथ रिलेशनशिप में है या किसी को डेट कर रही हैं? इस सवाल का जवाब खुद सानिया मिर्जा ने दिया है. दरअसल, सानिया मिर्जा कपिल शर्मा के मशहूर शो में पहुंची. जहां भारतीय टेनिस्ट स्टार ने अपने करियर और निजी जिंदगी से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए. साथ ही उन्होंने बताया कि क्या इस वक्त वह किसी को डेट कर रही हैं?
'अभी मुझे पहले लव इंटरेस्ट ढूंढना है...'
इस शो के प्रोमो में कपिल शर्मा सानिया मिर्जा से कहते हैं कि शाहरुख खान ने आपकी बायोग्रॉफी में अपने लव इंटरेस्ट का रोल निभाने की इच्छा जताई है. इस सवाल के जवाब में सानिया मिर्जा कहती हैं कि अभी मुझे पहले लव इंटरेस्ट ढूंढना है. इस तरह सानिया मिर्जा ने इशारों में साफ कर दिया कि वह सिंगल हैं, इस वक्त भारतीय टेनिस स्टार किसी को डेट नहीं कर रही हैं. बताते चलें कि सानिया मिर्जा प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह चुकी हैं.
टेनिस को अलविदा कहने के बाद क्रिकेट से जुड़ी सानिया मिर्जा!
टेनिस को अलविदा कहने के बाद सानिया मिर्जा क्रिकेट से जुड़ी. वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने सानिया मिर्जा को अपना मेंटर बनाया. सानिया मिर्जा की मेंटरशिप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की वीमेंस टीम ने पहली बार टाइटल जीता. लेकिन पिछले दिनों पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि, सानिया मिर्जा से तलाक के बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया, लेकिन सानिया मिर्जा के रिलेशनशिप पर लगातार कयास लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)