एक्सप्लोरर
धोनी को पीछे छोड़ इशान किशन ने बनाया छक्कों का नया RECORD
शॉर्टर फॉर्मेट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑल-राउंडर रविन्द्र जडेजा ने शानदार शतक लगाकर सौराष्ट्र को 4 विकेट से जीत दिला दी. लेकिन फिर भी इस मैच में सुर्खियों बटौरी एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने वाले झारखंड के कप्तान इशान किशन ने.
नई दिल्ली/सिकंदराबाद: शॉर्टर फॉर्मेट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑल-राउंडर रविन्द्र जडेजा ने शानदार शतक लगाकर सौराष्ट्र को 4 विकेट से जीत दिला दी. लेकिन फिर भी इस मैच में सुर्खियों बटौरी एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने वाले झारखंड के कप्तान इशान किशन ने.
इशान ने बीते दिन 96 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 5 चौके लगाए. लेकिन रिकॉर्ड बना छक्कों के साथ. लिस्ट ए क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हुए एक पारी में ये सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने सौरभ तिवारी के सात छक्कों की बराबरी की.
इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के दिग्गज एमएस धोनी के छह छक्के लगाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. लिस्ट ए क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हुए माही ने साल 2016/17 सीज़न में छत्तीसगढ़ के खिलाफ छह छक्के लगाए थे.
हालांकि इशान के इस रिकॉर्ड पर विरोधी टीम के कप्तान जडेजा भारी पड़े और अपनी टीम को जीत दिला दी.
सौराष्ट्र ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद झारखंड ने कप्तान और सलामी बल्लेबाज इशान किशन (93) और सुमित कुमार (64) के अर्धशतक तथा सलामी बल्लेबाज विराट सिंह (44) की उम्दा पारी की बदौलत नौ विकेट पर 329 रन बनाए.
गुजरात की ओर जयदेव उनादकट, शौर्य सनांदिय और चिराग जानी ने दो-दो विकेट हासिल किए.
गुजरात ने इसके जवाब में जडेजा की 116 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन की पारी की बदौलत 48.2 ओवर में ही छह विकेट पर 333 रन बनाकर जीत दर्ज की.
जडेजा के अलावा चिराग ने 59 जबकि कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने 44 रन की पारी खेली.
सौराष्ट्र के इस जीत से चार मैचों में आठ अंक हैं जबकि झारखंड के चार मैचों में चार अंक हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
पवन चौरसियाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion