कोलकाता: विजय हजारे ट्रॉफी से पहले ही बंगाल क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है. अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप टीम का हिस्सा रहे इशान पोरेल के पैर की चोट के कारण मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना है.

टीम मैनेजमेंट एहतियाती तौर पर उसे आराम की सलाह दी गई है. हम उसकी चोट को बढ़ाना नहीं चाहते. पोरेल कल कोलकाता पहुंचेंगे और बायें पैर की चोट से उबरने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. पोरेल के कोच बिभास दास के अनुसार इस तरह की चोट से उबरने में कम से कम तीन हफ्ते का समय लगता है.

विभाष पहले भी बता चुके हैं कि पैर की चोट के कारण ईशान का अंडर 19 विश्व कप में खेलना खटाई में पड़ गया था, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने दर्द से जूझते हुए भी टीम की जीत में योगदान दिया.

पोरेल के बायें पैर में चोट लगी थी और इस तरह की चोट से उबरने में तीन सप्ताह लगते हैं लेकिन उसने 12 दिन में वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में छह ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए.