एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत के प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह तो इस टीम से खेलने जा रहे हैं इशांत शर्मा
दिल्ली के नियमित कप्तान इशांत शर्मा को महाराष्ट्र के खिलाफ कल से शुरू हो रहा रणजी ट्राफी ग्रुप ए का मुकाबला खेलने के लिये भारतीय टीम प्रबंधन से अनुमति मिल गई है.
नई दिल्ली: दिल्ली के नियमित कप्तान इशांत शर्मा को महाराष्ट्र के खिलाफ कल से शुरू हो रहा रणजी ट्राफी ग्रुप ए का मुकाबला खेलने के लिये भारतीय टीम प्रबंधन से अनुमति मिल गई है. जिससे उनकी टीम की क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदों को बल मिलेगा.
महाराष्ट्र के लिये मुख्य बल्लेबाज केदार जाधव कलाई की चोट के कारण उपलब्ध नहीं होंगे.
पिछले कुछ साल में टीम प्रबंधन की नीति के तहत जो खिलाड़ी अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होते, उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के लिये भेज दिया जाता है।
दिल्ली के टीम मैनेजर शंकर सैनी ने कहा,‘‘इशांत आज शाम यहां पहुंचेंगे और टीम की कप्तानी करेंगे. रिषभ पंत उपकप्तान होंगे. हमें इसकी पुष्टि मिल गई है.’’ दिल्ली के चार मैचों में 17 अंक है और ग्रुप ए में कर्नाटक के बाद दूसरे स्थान पर है.
कागजों पर उसका पलड़ा महाराष्ट्र पर भारी है जिसके चार मैचों में 10 अंक है. उसे क्वालीफाई करने के लिये जीत की सख्त जरूरत है.
नवदीप सैनी और शिवम शर्मा के साथ इशांत नयी गेंद संभालेंगे. वहीं स्पिन का जिम्मा मनन शर्मा पर होगा. बल्लेबाजी में गौतम गंभीर शानदार फार्म में है जबकि उन्मुक्त चंद का लगातार खराब फार्म चिंता का सबब है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
बिहार
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement