ईशांत शर्मा जैसे जैसे अपने क्रिकेट करियर में आगे बढ़ते गए वो टीम इंडिया के लिए एक अहम गेंदबाज बन गए. आज ईशांत अपने प्रदर्शन के दम पर काफी लंबी दूरी तय कर चुके हैं. ईशांत आज बुमराह, शमी के साथ टीम इंडिया की नंबर एक पेस अटैक का हिस्सा हैं.
आईपीएल में ईशांत का जलवा बरकरार है और अब तक वो कई फ्रेंचाइजी के साथ खेल चुके हैं. पिछले सीजन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपना बनाया था. वहीं अगर लिमिटेड ओवर सेटअप की अगर बात करें तो ईशांत ने साल 2016 में अपना आखिरी वनडे और साल 2013 में अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेला था. ईशांत ने इंस्टाग्राम लाइव पर अपने आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात करते हुए कहा कि अपने बेस्ट कोच के बारे में बताया.
ईशांत दिल्ली कैपिटल्स में रिकी पॉन्टिंग की कोचिंग में रह चुके हैं. ऐसे में उन्होंने बताया कि, पॉन्टिंग एक बेहतरीन कोच है. और पिछले सीजन में जब मैं वापसी कर रहा था तो मैं काफी नर्वस था. मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अपना डेब्यू कर रहा हूं. लेकिन कैम्प में जाते ही मुझे काफी आत्मविश्वास मिला.
पॉन्टिंग ने कहा कि, ईशांत तुम एक सीनियर खिलाड़ी हो और तुम्हें युवाओं की मदद करनी होगी. किसी भी बात की चिंता मत करना तुम मेरी पहली पसंद हो. ईशांत ने कहा कि पॉन्टिंग के साथ बात करके उन्हें काफी खुशी और आत्मविश्वास मिला.
साल 2019 के टूर्नामेंट में ईशांत ने 13 विकेट अपने नाम किए थे और ऐसे में ये उनका दूसरा सबसे बेस्ट प्रदर्शन था. ईशांत के प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही.