बेंगलुरू: हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का छठा सीजन साल 2020 में प्रवेश कर चुका है. नए साल का पहला मुकाबला लीग की दो बड़ी टीमों-मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) और मौजूदा उपविजेता एफसी गोवा (FC Goa) के बीच श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेला जाएगा. एफसी गोवा यह मैच जीतकर टॉपर पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी जबकि बेंगलुरू की टीम यह मैच जीतकर अपने और गोवा के बीच के अंतर को दो अंकों तक ले जाना चाहेगी. इस सीजन के पहले मैच में गोवा ने बेंगलुरू को ड्रॉ पर रोका था लेकिन अब बेंगलुरू की टीम अपने घर में अपने हक में रिजल्ट चाहेगी.


गोवा के सहायक कोच जीसस टाटो ने कहा, "हमारा सामना आईएसएल की सबसे अच्छी टीमों में से एक के साथ होने जा रहा है. यह हमारे लिए बड़ा मैच है लेकिन हालात के मुताबिक दबाव बेंगलुरू पर है. हमारे बीच पांच अंकों का अंतर है. हम बेंगलुरू से आत्मविश्वास के साथ भिड़ेंगे और अगर हम यह मैच जीत जाते हैं तो हमारे बीच अंकों का फासला आठ का हो जाएगा."


गोवा के मुख्य कोच सर्गियो लोबेरा इस मैच में मार्गदर्शन के लिए टीम के साथ नहीं होंगे क्योंकि चेन्नइयन एफसी के साथ हुए मैच के दौरान उनके टचलाइन पर जाने को लेकर प्रतिबंध लगा हुआ है. गोवा की उम्मीदें स्टार स्ट्राइकर फेरान कोरोमिनास पर टिकी हुई हैं. यह अलग बात है कि जुआनन और अल्बर्ट सेरान के खिलाफ कोरो अपनी लय में नहीं नजर आते हैं. इसके अलावा ब्रेंडन फर्नाडिस गोवा के लिए अहम साबित हो सकते हैं. उनके नाम दो गोल और पांच एसिस्ट हैं.


बेंगलुरू के कोच चार्ल्स कुआडार्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि इस सीजन में हम अच्छा खेल रहे हैं. बीते सीजन में भी हम अपने स्ट्राइकर मीकू के बगैर नौ मैच खेले थे और इस सीजन में भी ऐसा ही हो रहा है. साथ ही हमें ओनू की भी सेवाएं सात मैचों से नहीं मिल सकी हैं."


बेंगलुरू की टीम एटीके और मुम्बई सिटी एफसी से हारने के बाद एफसी गोवा के खिलाफ ड्रॉ खेला था. ऐसे में कुआडार्ट को उम्मीद है कि उनकी टीम इस अहम मैच को जीतकर पूरे तीन अंक हासिल करेगी और गोवा तथा अपने बीच के अंतर को कम करना चाहेगी.


ये भी पढ़ें:


हार्दिक पांड्या ने सर्बियन मॉडल के संग डाली सगाई की फोटो, सरप्राइज हुए विराट, दिया ये रिएक्शन


जानिए कौन है नताशा स्‍टेनकोव‍िक, जिनकी हार्दिक पांड्या से हुई है सगाई