ISL: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बनाई मुंबई सिटी एफसी की शाम, केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच देखने पहुंचे
ISL 2023: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इंडियन सुपर लीग में मुंबई सिटी एफसी और केरला ब्लास्टर्स का मुकाबला देखने गए. रणबीर मुंबई सिटी फ्रेंचाइजी के सह-मालिक हैं.
![ISL: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बनाई मुंबई सिटी एफसी की शाम, केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच देखने पहुंचे isl 2023 Ranbir Kapoor and Alia Bhatt were present during Mumbai City FC and Kerala Blasters match ISL: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बनाई मुंबई सिटी एफसी की शाम, केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच देखने पहुंचे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/25f890a82fc3bd123b02f3f22ed06bb71674122042374366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor And Alia Bhatt ISL Match: इंडियन सुपर लीग में मुंबई सिटी एफसी और केरला ब्लास्टर्स मुकाबले के दौरान उस वक्त कैमरों का रुख रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तरफ हो गया जब यह स्टार कपल मैच देखने मैदान पर पहुंचा. बॉलीवुड के इन दोनों सितारों के पहुंचने से मुंबई सिटी एफसी की शाम बन गई. केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई सिटी ने एकतरफा जीत हासिल की. रणबीर कपूर फुटबॉल के दीवाने माने जाते हैं.
को-ओनर हैं रणबीर
इस दौरान फिल्म अभिनेता और मुंबई फ्रेंचाइजी के सह-मालिक रणबीर कपूर खिलाड़ियों के पास गए. कोच डेस बकिंघम को गले लगाया और फिर सभी को अपनी पत्नी आलिया भट्ट से मिलवाया. उन्होंने अपने फैंस के साथ खुशी मनाई और वह केरला बलास्टर्स के फैंस से खचाखच भरे स्टैंड्स में भी गए. इस दरम्यान उनका स्पोर्टिेंग जेस्चर देखने वाला था. रणबीर ने केरला ब्लास्टर्स के फैंस की तरफ हाथ हिलाया. हवा में किस करते हुए यह सुनिश्चित किया कि केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मुंबई सिटी एफसी को 4-0 से मिली जीत के बाद भी उसके फैंस के चहरों पर मुस्कान रहे.
फुटबॉल के दीवाने हैं रणबीर
रणबीर कपूर की फुटबॉल के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. वह इंडियन सुपर लीग के पहले संस्करण से ही मुंबई सिटी एफसी के सह-मालिक हैं. बीते कुछ वर्षों में मैच के दौरान उन्होंने मैदान पर जाकर अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया है. हालांकि इस सीजन में रणबीर कपूर ने शुरुआत के कुछ मैच मिस किए. लेकिन जैसे ही उन्हें मौका मिला वह अपनी पत्नी के साथ मैदान पर गए और खिलाड़ियों को कोच के साथ समय बिताया. केरला बलास्टर्स के खिलाफ मुंबई ने 4-0 की एकतरफा जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें:
Usain Bolt: दुनिया का सबसे तेज धावक अचानक हुआ कंगाल, खाते से उड़े 98 करोड़ रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)