पणजीः इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम एफसी गोवा ने स्पेन के मिडफील्डर अल्बटरे नोगुएरा के साथ करार करने की घोषणा की है. स्पेन के खिलाड़ी के साथ क्लब ने दो साल का करार किया है. वह गोवा के साथ जुड़ने वाले स्पेन के चौथे खिलाड़ी हैं और इस साल क्लब के चौथे विदेशी खिलाड़ी भी हैं. गोवा ने पहले अगोर अंगुलो, जोर्ज ओरिट्ज और ईवान गोंजालेज के साथ करार किया है.


अल्बटरे ने एक बयान में कहा, "मैं इस क्लब का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही भारत जा सकूंगा. मैंने क्लब के बारे में सिर्फ अच्छी चीजें सुनी हैं और यह कारार मुझे काफी उत्साहित लग रहा है."


बता दें कि इंडियन सुपर लीग (ISL) 2020-21 सीजन की मेजबानी गोवा को दी गई है. चर्चा है कि ISL के आयोजक कोरोना काल में खिलाड़ियों की यात्रा को कम करने पर विचार कर रहे थे. जिसके तहत एक ही राज्य के अंदर ISL के आयोजन पर विचार कर रहे थे. इसके लिए केरल को भी मेजबानी की दौड़ में शामिल किया गया था. अंत में गोवा को ISL की मेजबानी के लिए चुना गया है.


इस साल 7 नवंबर से ISL के सातवें सीजन की शुरुआत हो सकती है. गोवा के तीन स्टेडियमों-मडगांव के फातोर्दा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, वास्को डि गामा में तिलक नगर स्टेडियम और बैम्बोलम में जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम आईएसएल के सातवें सीजन के सभी मैचों की मेजबानी करेंगे.


इसे भी पढ़ेंः
Exclusive: 8 सितंबर को दुबई रवाना होंगे सौरव गांगुली, फ्रेंचाइज़ियों को SOP का सख्ती से पालन करने की देंगे हिदायत


बच्चे को पुश-अप्स करते देख भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया हो गए फैन, वीडियो शेयर कर कही ये बात