ISL: मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच बने सर्जिया लोबेरा, बोले- टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं
स्पेनिश क्लब बार्सिलोना की यूथ टीम के कोच रह चुके लोबेरा ने कहा कि एक कोच के तौर पर मैं चाहता हूं कि मेरे विदेशी खिलाड़ी मैदान के अंदर और बाहर बड़ा रोल निभाएं.
![ISL: मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच बने सर्जिया लोबेरा, बोले- टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं ISL: Sergio Lobera appointed head coach of Mumbai City FC, happy to be part of Bol team ISL: मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच बने सर्जिया लोबेरा, बोले- टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/19013332/Mumbai-City-FC.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पणजी: मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सीजन के लिए सर्जियो लोबेरा को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. आईएसएल से अच्छी तरह परिचित लोबेरा मुंबई को खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने मौजूदा टीम पर भरोसा जताया है. लोबेरा ने मंगलवार को कहा, "मैं भारत में वापस आकर और मुंबई का हिस्सा बनकर खुश हूं. हमारे सामने अच्छी चुनौती है. कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए और बायो बबल में रहते हुए मैं इस तरह की चुनौतियां चाहता हूं, क्योंकि इससे हम एक साथ और संयुक्त रूप से काम करते हैं."
उन्होंने कहा, "हमने बीते कुछ सप्ताह में ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है. मैं खिलाड़ियों के इस समूह के साथ काम करने को लेकर तैयार हूं जो ट्रेनिंग में शानदार हैं. मैं यह देखना चाहता हूं कि हमारा एक-एक खिलाड़ी किस तरह का योगदान दे सकता है." उन्होंने कहा कि उनका ध्यान भारतीय खिलाड़ियों के खेल में सुधार करने पर होगा. स्पेनिश कोच ने कहा, "हमें सभी जगह काम करना होगा. हमारे पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं, जिनका करियर शानदार रहा है, लेकिन सबसे अहम खिलाड़ियों का स्तर सुधारना है. एक कोच के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों को सुधारने के लिए मुझे विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत होगी."
स्पेनिश क्लब बार्सिलोना की यूथ टीम के कोच रह चुके लोबेरा ने कहा, "अगर भारतीय खिलाड़ी उस स्तर के नहीं होंगे तो ट्रॉफी जीतना असंभव है. अगर आपके विदेशी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के साथ अच्छी तरह घुल-मिल नहीं पाते हैं तो भी ट्रॉफी जीतना मुमकिन नहीं है. इसलिए एक कोच के तौर पर मैं चाहता हूं कि मेरे विदेशी खिलाड़ी मैदान के अंदर और बाहर बड़ा रोल निभाएं." गौरतलब है कि आईएसएल का आगामी सीजन 20 नवंबर से शुरू होगा और अगले साल जनवरी तक चलेगा.ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)