ISL 2020: इंडियन सुपर लीग का आगाज आज, गांगुली बोले-आईएसएल के आयोजन से कोरोना का भय होगा कम
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का आज आगाज हो जाएगा. यह लीग का सातवां सीजन है और पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स का मुकाबला एटीके मोहन बागान से होगा. उद्घाटन मुकाबला गोवा में बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेला जाएगा.
![ISL 2020: इंडियन सुपर लीग का आगाज आज, गांगुली बोले-आईएसएल के आयोजन से कोरोना का भय होगा कम ISL success will inspire other sports drive fear of COVID away Sourav Ganguly ISL 2020: इंडियन सुपर लीग का आगाज आज, गांगुली बोले-आईएसएल के आयोजन से कोरोना का भय होगा कम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/28232001/ganguly.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोविड-19 महामारी के बीच शुरू होने वाले भारत के फुटबॉल सत्र से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली काफी उत्साहित हैं. उनका मानना है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सफल आयोजन से देश भर में बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर भय कम होगा. एटीके मोहन बागान फुटबॉल क्लब के सह मालिक गांगुली ने उम्मीद जताई कि गोवा में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आयोजित की जाने वाली आईएसएल से अन्य खेलों को प्रेरणा मिलेगी.
बीसीसीआई अध्यक्ष ने हाल में संयुक्त अरब अमीरात में ‘बायो-बबल’ में इंडियन प्रीमियर लीग के सफल आयोजन की देखरेख की. उन्होंने आईएसएल के अधिकारिक हैंडल के लिये इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कहा, ‘लॉकडाउन के बाद भारत में पहली खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी. यह बहुत ही अच्छी चीज की शुरूआत है क्योंकि जीवन को सामान्य रूप से पटरी पर लौटने की जरूरत है. हमें अपनी जिंदगियों में सामान्य होने और भय को दूर रखने की जरूरत है.’
गांगुली ने कहा कि लोगों के संक्रमित होने से अधिक इसका डर लोगों को प्रभावित कर रहा है. जैसे मैं वहां नहीं जाना चाहता, मैं लोगों के बीच नहीं जाना चाहता. यह असुरक्षित है, वो असुरक्षित है. पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि अच्छा आईएसएल सत्र इन सब शंकाओं को दूर करेगा.
पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स से भिड़ेगी एटीके मोहन बागान की टीम
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का शुक्रवार से आगाज हो जाएगा. यह लीग का सातवां सीजन है और पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स का मुकाबला एटीके मोहन बागान से होगा. उद्घाटन मुकाबला गोवा में बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें जबरदस्त हैं और इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है. कोरोना महामारी के कारण आठ महीने बाद भारत के स्टेडियमों में खेल का आयोजन हो रहा है. दोनों टीमें तीसरी बार सीजन ओपनर में आमने-सामने होंगी.
इससे पहले के दो मुकाबलों में केरला ब्लास्टर्स की जीत हुई है और अब देखने वाली बात यह है कि क्या वह तीसरी बार भी यह कमाल कर पाएगा. केरला ब्लास्टर्स के लिए मुख्य कोच के तौर पर एल्को स्काटोरी की जगह कीबू विकुना ले चुके हैं. यह वही विकुना हैं, जिन्होंने बीते सीजन में मोहन बागान को आई-लीग खिताब दिलाया था और यह सब उन्होंने अपने अटैकिंग फुटबाल के दम पर किया था. अब विकुना के सामने नई चुनौती है और उन्हें खुद को साबित करना है.
इंडियन सुपर लीग के पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स से भिड़ेगी एटीके मोहन बागान की टीम
IND vs AUS: भारत के खिलाफ 100वां टेस्ट खेलेंगे नाथन लियोन, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट चटकाने पर नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)