ISSF World Cup: बेटियों ने बढ़ाया देश का मान, भारतीय महिला टीम ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड
ISSF World Cup: भारतीय तिकड़ी ने डेनमार्क की अन्ना नीलसन, एम्मा कोच और रिक्के माएंग इबसेन को 17 . 5 से हराया. वहीं पोलैंड को कांस्य पदक मिला.
ISSF World Cup: भारत ने अजरबैजान के बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में अपना खाता स्वर्ण पदक के साथ खोला जो इलावेनिल वालारिवान, रमिता और श्रेया अग्रवाल ने जीता . भारतीय तिकड़ी ने डेनमार्क की अन्ना नीलसन, एम्मा कोच और रिक्के माएंग इबसेन को 17 . 5 से हराया . पोलैंड को कांस्य पदक मिला .
दुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज इलावेनिल , रमिता और श्रेया सोमवार को दो दौर के क्वालीफिकेशन के बाद फाइनल में पहुंची थी . पहले क्वालीफिकेशन में उन्होंने 944.4 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया था . दूसरे क्वालीफिकेशन में डेनमार्क के बाद दूसरे स्थान पर रही थी.
India 🇮🇳 wins Gold in Women's 10m Air Rifle Team at the ISSF World Cup in Baku, Azerbaijan. pic.twitter.com/vi2cRdvToO
— indianshooting.com (@indianshooting) May 31, 2022
पोलैंड ने जीता ब्रॉन्ज पदक
पोलैंड को कांस्य पदक मिला. दुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज इलावेनिल , रमिता और श्रेया सोमवार को दो दौर के क्वालीफिकेशन के बाद फाइनल में पहुंची थी. पहले क्वालीफिकेशन में उन्होंने 944.4 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया था. दूसरे क्वालीफिकेशन में डेनमार्क के बाद दूसरे स्थान पर रही थी.
वहीं पुरुषों की एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत के रूद्राक्ष पाटिल, पार्थ माखीजा और धनुष श्रीकांत कांस्य पदक के मुकाबले में क्रोएशिया से 10.16 से हार गए . भारतीय राइफल टीम पदक तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि सर्बिया शीर्ष पर है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: आर अश्विन ने जोस बटलर की जर्सी पर दिया ऑटोग्राफ, सामने आया वीडियो
केएल राहुल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- I love Travelling, सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे मजे