एक्सप्लोरर
Advertisement
पुलवामा हमला: पाकिस्तानी शूटर्स को नहीं मिला भारत का वीजा, IOC ने भारत में आगामी खेल आयोजनों पर लगाई रोक
इस फैसले के बाद ऐस लग रहा है जैसे भारत को नुकसान हो रहा है क्योंकि ओलंपिक कमेटी ने भारत से सभी तरह की बातचीत बंद कर दी है. वहीं ये भी कहा गया है कि आने वाले समय में वो बारत में खेलों का आयोजन नहीं करेगा.
नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमलों के बाद एक तरफ जहां पूरे देश में गुस्से का माहौल है तो वहीं अब इस गुस्से का असर खेल पर भी पड़ने लगा है. पाकिस्तानी निशानेबाजों को वीजा नहीं दिए जाने के बाद दिल्ली में शुरू हुए विश्व कप को दिए गए 16 ओलंपिक कोटा स्थान वापस ले लिए गए हैं. साथ ही IOC ने सभी अंतरराष्ट्रीय खेल संघों से अपील की है कि वह भी भारत में खेलों का आयोजन न होने दें.
इस फैसले के बाद ऐस लग रहा है जैसे भारत को नुकसान हो रहा है क्योंकि ओलंपिक कमेटी ने भारत से सभी तरह की बातचीत बंद कर दी है. वहीं ये भी कहा गया है कि आने वाले समय में वो भारत में खेलों का आयोजन नहीं करेगा.
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अधिकारी ने कहा, ‘आईएसएसएफ को पाकिस्तान महासंघ का पत्र मिला है जिसमें आग्रह किया गया है कि उन स्पर्धाओं में कोटा स्थान नहीं दिए जाएं जिनमें उसके निशानेबाजों को हिस्सा लेना था. यह आईएसएसएफ के महासचिव ने बताया.’ पाकिस्तान ने अपने दो निशानेबाजों जीएम बशीर और खलील अहमद के वीजा के लिए आवेदन किया था. इन दोनों को रेपिड फायर वर्ग में हिस्सा लेना था. यह प्रतियोगिता 2020 ओलिंपिक खेलों की क्वालीफायर है. लेकिन दोनों खिलाड़ियों को भारत में वीजा नहीं दिया.
आईएसएसएफ के अध्यक्ष व्लादिमीर लिसिन और महासचिव एलेक्सांद्र रेटनर दोनों इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए भारत में हैं. लिसिन इस मुद्दे को खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ उठा सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement