ISSF World CUP: शूटिंग विश्व कप पर पड़ी कोरोना की मार, तीन निशानेबाज हुए कोरोना संक्रमित
तीनों निशानेबाज टीम होटल में आइसोलेशन में हैं. उनके साथ कमरा शेयर कर रहे निशानेबाजों को भी कोरोना जांच के बाद आसोलेशन में रखा गया है. हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
![ISSF World CUP: शूटिंग विश्व कप पर पड़ी कोरोना की मार, तीन निशानेबाज हुए कोरोना संक्रमित ISSF World CUP: Three shooters found corona positive in shooting world cup ISSF World CUP: शूटिंग विश्व कप पर पड़ी कोरोना की मार, तीन निशानेबाज हुए कोरोना संक्रमित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/20200733/shooters-main.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ISSF World CUP: नई दिल्ली में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा ले रहे तीन निशानेबाज प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए, जिनमें से दो भारतीय पुरूष पिस्टल टीम के सदस्य हैं. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
तीनों निशानेबाज टीम होटल में आइसोलेशन में हैं. उनके साथ कमरा शेयर कर रहे निशानेबाजों को भी कोरोना जांच के बाद आसोलेशन में रखा गया है. हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
एक सूत्र ने कहा कि इन तीनों निशानेबाजों में से दो भारतीय हैं. उन्होंने कहा, "निशानेबाजों को प्रोटोकॉल के तहत क्वरंटीन पर भेज दिया गया है. यहां रोज जांच हो रही है और यही वजह है कि उनके नतीजे सामने आये."
महासंघ से जुड़े एक सूत्र ने कहा, सब कुछ अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के प्रोटोकॉल के तहत और इसके तकनीकी निदेशक की सलाह पर किया जा रहा है. अच्छी खबर यह है कि इन निशानेबाजों के साथ कमरे में रहने वाले और बाकी टीम के सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इन तीन निशानेबाजों के रूममेट अब टूर्नामेंट में आगे हिस्सा ले सकेंगे. हालांकि, अभी निशानेबाजों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. टूर्नामेंट के लिए टीमों के आने के बाद से अब तक चार निशानेबाज संक्रमित पाये गए हैं.
इससे पहले गुरूवार को एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज संक्रमित पाया गया था, जिसे अस्पताल भेज दिया गया है. टूर्नामेंट में 53 देशों के 294 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं. इनमें कोरिया, सिंगापुर, ब्रिटेन, हंगरी, इटली, तुर्की के निशानेबाज शामिल हैं. आईएसएसएफ दिशा निर्देशों के तहत दर्शकों को प्रवेशकी अनुमति नहीं है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: इस सीजन ये विदेशी खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू, Kyle Jamieson पर रहेंगी नजरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)