(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत- पाकिस्तान मैच को लेकर इयान गोल्ड का जवाब- अंपायरिंग करने के लिए बेहद मुश्किल जगह
गोल्ड ने भारत- पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि, खिलाड़ी तो नहीं लेकिन मैच में अंपायरिंग बेहद डरावना होता है. दोनों देशों के खिलाड़ी तो शानदार होते हैं लेकिन मैच में अंपायरिंग काफी दबाव भरा होता है.
खेल में आज तक हमने कई ऐसी जंग देखी है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. खेल के इन मैचों को देखकर एक अलग तरह का ही जोश सामने आता है. फुटबॉल में जहां लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जंग तो वहीं एफ1 में निकी लाउदा और जेम्स हंट के बीच की जंग जिसने 1970 के दशक को और बेहतरीन बना दिया. टेनिस में यही जंग राफेल नडाल और रोजर फेडरर के बीच देखने को मिलती है. तो वहीं बास्केटबॉल में ये जंग लेबरॉन जेम्स और केविन डूरॉन्ट के बीच. ऐसा ही कुछ भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के दौरान भी देखने को मिलता है जिसका जिक्र अब पूर्व अंपायर इयान गोल्ड ने किया है.
ठीक क्रिकेट में भी एक ऐसी जंग है जिसे देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेताब रहते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान के मैच की जिसमें स्टेडियम्स में टिकट सोल्ड आउट हो जाते और फैंस को एक्शन देखने के लिए टीवी पर वापस जाना पड़ता है. उस दिन स्पोर्ट्स चैनल की टीआरपी आसमान छूती है. खचाखच भरे स्टेडियम में बैठे दर्शक इतना शोर मचाते हैं कि मैदान पर मौजूद खिलाड़ी एक दूसरे को सुन नहीं पाते.
गोल्ड ने भारत- पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि, खिलाड़ी तो नहीं लेकिन मैच में अंपायरिंग बेहद डरावना होता है. खिलाड़ी बेहद शानदार होते हैं. मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच 7 से 8 मैच कवर किए हैं और दोनों देशों के खिलाड़ी काफी अच्छे हैं. इस दौरान दोनों टीमें जंग करती है तो वहीं स्टेडियम में इतना शोर होता है कि आप कुछ सुन नहीं सकते.
ऐसे में अगर आपसे कुछ मिस हो जाता है तो ये आपके लिए काफी कठिन होता है. साल 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में खेला गया भारत और पाकिस्तान का मैच कोई भुला नहीं सकता. गोल्ड ने सई अजमल की गेंद पर सचिन को आउट दे दिया लेकिन डीआरएस की मदद से इस फैसले को पलट दिया गया. इसके बाद गोल्ड कहते हैं कि अगर आज भी वो सचिन के उस LBW को रिप्ले कर देखेंगे तो उन्हें आउट ही देंगे.