विराट या धोनी नहीं इनके फैसले से ऊपर खेलने उतरे हार्दिक पांड्या
कोहली ने कलाई के दोनों स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘‘कलाई के स्पिनरों का समर्थन करने की जरूरत है, उन्हें हमेशा विकेट से मदद नहीं मिलेगी लेकिन उनमें विकेट लेने की क्षमता है.’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने साथ ही कहा, ‘‘उसे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बुलाने का फैसला रवि (शास्त्री) भाई का था.’’
उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं इस जीत से सचमुच काफी संतुष्ट हूं. वह (पंड्या) स्टार है, उसमें गेंद से, बल्ले से अच्छा करने की काबिलियत है और वह क्षेत्ररक्षण भी अच्छा करता है. हमें ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी. हमें एक विस्फोटक ऑल राउंडर की कमी खल रही थी. वह भारतीय क्रिकेट के लिये काफी अहम है.’’
कोहली ने पंड्या की तारीफ करते हुए इस आतिशी ऑल राउंडर को टीम के लिये अहम बताया.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पंड्या ने 72 गेंद में 78 रन की शानदार पारी खेली जिससे भारत ने जीत के लिये 294 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा किया.
इस जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने का फैसला मुख्य कोच रवि शास्त्री का था जिसका घरेलू टीम को फायदा मिला जिसने यहां तीसरे वनडे में आस्ट्रेलिया पर पांच विकेट की जीत से सीरीज अपने नाम कर ली.
इस मुकाबले में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज़ पर 3-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया है.
बीती रात धमाकेदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मुकाबले में 5 विकेट से हराकर सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमा लिया. टीम इंडिया की जीत के असल हीरो रहे हार्दिक पांड्या जिन्होंने 78 रनों की पारी खेली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -