नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में 12 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं ये वायरस अब तक 64,744 लोगों की जान ले चुका है. वहीं अकेले भारत में अब तक 3374 केस आ चुके हैं जहां 77 लोगों की मौत और 266 लोग इस बिमारी को मात दे चुके हैं. इस फैलते वायरस को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है जहां गरीब मजदूर अब अपने- अपने घर वापस लौट रहे हैं. ऐसे ही एक मजदूर की कहानी और उसकी मदद कर रही पुलिस के वीडियो को युवराज सिंह ने शेयर किया है और तारीफ की है.



भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर खुद को लगातार सक्रिय किए हुए हैं. इस दौरान वह कभी लोगों के कामों की तारीफ करते हैं तो कभी खुद भी ट्रोल हो जाते हैं. युवराज ने शनिवार को अपने ट्विटर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लॉकडाउन के बीच कुछ पुलिसवाले सड़क किनारे बैठे गरीब लोगों को खाना खिला रहे हैं.


युवराज ने लिखा, "इन पुलिसकर्मियों की ओर से किए मानवता भरे इस काम को देखकर बेहद खुशी होती है. इस मुश्किल समय में अपना खाना साझा करना और उनकी दयालुता देख इनके लिए सम्मान पैदा होता है." युवराज ने साथ ही लोगों से घरों में रहने और सुरक्षित रहने की भी अपील की.


युवराज ने हाल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन के लिए सोशल मीडिया पर मदद मांगी थी, जिसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करने लगे थे.