नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की वापसी की लगातार खबरें आती रहती हैं जहां एक तरफ फैंस को अभी भी भरोसा है कि वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं तो वहीं पूर्व क्रिकेटर्स अभी भी मानते हैं कि उनकी वापसी बेहद मुश्किल हैं. धोनी साल 2019 वर्ल्ड सेमीफाइनल हार के बाद टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं. ऐसे में अब आईपीएल रद्द होने के भी आसार हैं जिससे धोनी की वापसी एक बार फिर मुश्किल होगी.


ऐसे में अब पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कह दिया है कि वो धोनी को टी20 वर्ल्ड कप 2020 में देखना चाहते हैं लेकिन ये बेहद मुश्किल है और अब धोनी शायद ही खेल पाएं. उन्होंने कहा कि धोनी एक बेहद शांत किस्म के खिलाड़ी हैं और वो शांत तरीके से ही रिटायरमेंट लेंगे.


बता दें कि इससे पहले भी टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री इस बात का एलान कर चुके हैं कि अगर एमएस धोनी का आईपीएल शानदार रहा तो वो जरूर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. लेकिन अब आईपीएल के रद्द होने के आसार को देखते हुए धोनी इसमें भी पीछे छूट रहे हैं. ऐसे में एक तरफ जहां आईपीएल से सबसे ज्यादा किसी का नुकसान होगा तो वो एमएस धोनी हो सकते हैं.