एक कैलेंडर ईयर में बने अश्विन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं जडेजा
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल का प्रर्दशन किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन ही 205 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा.
भारत की ओर से इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि रविचंद्रन अश्विन को चार विकेट मिला. इसके साथ ही अश्विन एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
दरअसल अश्विन एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन टेस्ट मैच में साल 2017 में अबतक कुल 48 विकेट लिया है, हालांकि अश्विन के इस रिकॉर्ड को अपने ही जोरीदार से सबसे अधिक खतरा भी है.
आपको बता दें कि स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा उनके इस रिकॉर्ड सिर्फ एक विकेट पीछे हैं. जडेजा भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में अबतक कुल 47 विकेट ले चुके हैं.