भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में अपने खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को A ग्रेड से प्रमोट कर A+ ग्रेड में डाला जा सकता है. जानकारी के अनुसार जडेजा को A+ ग्रेड में प्रमोट करने पर बैठक के दौरान चर्चा जरूर हुयी थी. लेकिन उनको प्रमोट नहीं करने के पीछे के कारणों को लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आयी है. पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी इस निर्णय पर हैरानी जताते हुए कहा है कि A+ ग्रेड में प्रमोट होने की जो भी शर्तें होती हैं जडेजा उन सब पर खरे उतरते हैं. 


प्रसाद ने कहा, "जडेजा A+ ग्रेड में डाले जाने के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं. वो खिलाड़ी जो सभी फ़ॉर्मैट खेलते हैं और जिनकी आईसीसी रैंकिंग भी बेहतर है उन्हें इस ग्रेड में शामिल किया जाता है. जडेजा को इस लिस्ट में शामिल नहीं करने का मुझे कोई कारण नजर नहीं आता." साथ ही उन्होंने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि जडेजा जल्द ही A+ ग्रेड में शामिल होंगे. लम्बे समय तक उन्हें इस से बाहर रखना मुश्किल होगा. जडेजा और पंत दोनों ही जल्द इस ग्रेड में प्रमोट होंगे."


टेस्ट और वन डे में शीर्ष 10 में शामिल हैं जडेजा 


A+ ग्रेड में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो टेस्ट, वन डे और टी20 तीनों ही फ़ॉर्मैट खेलते हैं और जडेजा इन सभी का रेगुलर हिस्सा हैं. यदि आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो 32 वर्षीय जडेजा टेस्ट और वन डे दोनों ही में विश्व के शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल हैं. साथ ही टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में वो तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. उनसे आगे वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर और इंग्लैंड बेन स्टोक्स हैं. 


इस आधार पर देखे तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी A+ ग्रेड में शामिल किया जाना चाहिए था. वो भी सभी फ़ॉर्मैट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. हालांकि जो एक बात उनके पक्ष में नहीं है वो ये है कि सभी फ़ॉर्मैट में प्लेइंग 11 में वो शामिल होंगे या नहीं इस बात को लेकर सवाल बना रहता है. बता दें कि इस साल इस लिस्ट में सबसे बड़ा फायदा पिछले 6 महीने में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत को ही हुआ है. ऋषभ पंत को ए ग्रेड में प्रमोट किया गया है.


यह भी पढ़ें 


IPL 2021: पंजाबी बोलने लगे हैं क्रिस गेल, मोहम्मद शमी ने स्टार खिलाड़ी के कई राज खोले


ओलम्पिक में टीम भेजने के लिए BCCI तैयार, अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों में जाएगी महिला क्रिकेट टीम