एक्सप्लोरर
Advertisement
एशेज: इंग्लैंड की पहले टेस्ट मैच की टीम में जैक बाल शामिल
ब्रिस्बेन: इंग्लैंड ने गुरुवार से शुरू हो रहे पहले एशेज टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया है. अंतिम 11 में तेज गेंदबाज जैक बाल को जगह दी गई है. बाल ने दिसंबर में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.
वह हाल में टखने की चोट से उबरे हैं. वह जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स के साथ टीम के चौथे तेज गेंदबाज होंगे.
टीम पर रूट ने कहा, "जैक को जब दौरे पर मौका मिला, तब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. वह इस तरह की विकेटों पर जैसी गेंदबाजी करते हैं, उससे वह आस्ट्रेलिया के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं."
माना जा रहा है कि हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली नंबर छह पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि जॉनी बेयरस्टो सात नंबर पर आएंगे, हालांकि बल्लेबाजी क्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. इस पर अंतिम फैसला गुरुवार सुबह ही लिया जाएगा.
मोइन को हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के टीम से बाहर होने के कारण आठ से छह नंबर पर भेजा जाएगा.
इंग्लैंड अंतिम एकादश : जोए रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, मार्क स्टोनमैन, जेम्स विंसे, डेविड मलान, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक बाल.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion