Olympic Games 2020: जापान में 23 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना है. कोरोना वायरस महामारी के बीच जापान की सरकार ने भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ पर बेहद ही कड़े नियम लागू किए हैं. टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ को रवानगी से एक हफ्ते पहले हर दिन कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा. इतना ही नहीं टोक्यो पहुंचने के बाद भारतीय दल को तीन दिन दूसरे देश के खिलाड़ियों से मिलने की इजाजत नहीं दी जाएगी. जापान सरकार के इन कड़े नियमों पर भारतीय ओलंपिक संघ ने नाराजगी जताई है और इसे भेदभावपूर्ण करार दिया है.


जापान सरकार ने भारत के अलावा 11 देशों के खिलाड़ियों और स्टाफ पर बेहद कड़े नियम लागू किए हैं. इन 11 देशों में भारत के अलावा वो देश शामिल हैं जिनमें कोरोना वायरस का खतरनाक डेल्टा म्यूटेंट पाया गया है. 


आईओए ने हालांकि जापान सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ये नियम अनुचित और भेदभावपूर्ण हैं. आईओए ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी को लेटर लिखा है और उससे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि कड़े नियमों की वजह से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए.


भारत में कम हो चुके हैं कोरोना के मामले


भारत में दूसरी लहर के बाद कोविड-19 हालात काफी सुधर चुके हैं. हर दिन संक्रमण के मामले चार लाख से घटकर अब 60,000 हो गये हैं. भारत को ग्रुप एक में अफगानिस्तान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है. ग्रुप एक के देशों को कहा गया है कि जापान के लिए रवानगी से पहले सात दिन तक हर दिन टेस्ट कराना होगा.


जापान रवाना होने से पहले खिलाड़ियों और स्टाफ को सात दिन तक आइसोलेशन में रहने के लिए भी कहा गया है. यहां तक खिलाड़ियों और अधिकारियों को जापान पहुंचने के बाद तीन दिन तक अपने दल के अलावा किसी अन्य से मेलजोल की अनुमति नहीं दी जायेगी.


आईओए ने इन नियमों की जरूरत पर भी सवाल उठाए हैं. भारत से जाने वाले से सभी खिलाड़ियों को वैक्सीन लग चुका है. आईओए ने कहा है कि खिलाड़ियों और स्टाफ का रवानगी से पहले एक हफ्ते तक हर रोज टेस्ट होगा. आईओए का कहना है कि जापान पहुंचने के बाद खिलाड़ियों के साथ पांच दिन तक भेदभाव करना सही नहीं है क्योंकि यहां पहुंचने के लिए खिलाड़ियों ने पांच साल कड़ी मेहनत की है.


IPL 2021: सीजन 14 के दूसरे हिस्से से बाहर रहेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कप्तान ने दिया ऐसा बयान