जेसन होल्डर ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज द्वारा 20 साल में सर्वोच्च रेटिंग अंक हासिल किए, और अपनी टीम को साउथेम्प्टन में इंग्लैंड पर एक प्रसिद्ध जीत में अग्रणी बनाने के बाद आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया. होल्डर, जिन्होंने पहली पारी में 42 रन देकर छह विकेट लिए थे. उन्होंने अगस्त 2000 में कोर्टनी वॉल्श के 866 के टैली के बाद वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज के लिए करियर की सर्वश्रेष्ठ 862 रेटिंग हासिल की है.
भारतीय क्रिकेटर्स जिन्होंने COVID-19 महामारी के कारण मार्च के बाद से मैदान नहीं संभाला है उन्होंने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग के शीर्ष -10 में अपना स्थान बरकरार रखा है. कप्तान विराट कोहली स्टीव स्मिथ के पीछे बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रमश: सातवें और नौवें स्थान पर बने हुए हैं. जसप्रीत बुमराह सातवें स्थान पर शीर्ष -10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं.
होल्डर ने पहले टेस्ट के बाद बल्लेबाजों के बीच 35वां स्थान बरकरार रखा और ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर 485 अंकों के करियर-सर्वश्रेष्ठ टैली तक पहुंच गए.
बता दें कि इंग्लैंड की टीम को साउथैम्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विंडीज के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है. इंग्लैंड की अगर बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम में कप्तान जोए रूट की वापसी होना तय है. रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं बने थे. वहीं तेज गेंदबाज स्टुवर्ट ब्रॉड की भी टीम में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं.