बुमराह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी, शॉर्ट रनअप में इतनी तेज गेंद फेंकना अविश्वसनीय: इयान बिशप
बिशप ने कहा कि मैं आज तक हैरान हूं कि उनकी गेंदों में तेजी कहां से आती है और वह बेहद कुशल गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह खेल के सभी फॉर्मेट में नंबर एक तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी की थी.
![बुमराह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी, शॉर्ट रनअप में इतनी तेज गेंद फेंकना अविश्वसनीय: इयान बिशप Jasprit Bumrah a generational talent, amazing to see pace from short run up: Ian Bishop बुमराह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी, शॉर्ट रनअप में इतनी तेज गेंद फेंकना अविश्वसनीय: इयान बिशप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/27232129/bumrah-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि बुमराह इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जो तेज गेंदबाजों की उस प्रतिभा पर सवाल उठाते हैं कि आप बड़े और तेज रनअप के साथ ही तेज गेंद फेंक सकते हैं. क्योंकि बुमराह छोटे रनअप के साथ ही इतना तेज फेंकते हैं जिसपर विश्वास नहीं होता.
उन्होंने कहा, "मैं आज तक हैरान हूं कि उनकी गेंदों में तेजी कहां से आती है और वह बेहद कुशल गेंदबाज हैं. उदाहरण के लिए, जिस तरह से उसने कैरेबियाई मैदानों पर गेंद स्विंग कराई, वह जिस तेज गति से गेंद करते हैं और तब भी उस पर नियंत्रण बनाए रखते हैं." बिशप ने साथ ही कहा, "वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. अगर वह फिट बने रहते हैं, फिर तो वह एक संपूर्ण गेंदबाज हैं."
जसप्रीत बुमराह खेल के सभी फॉर्मेट में नंबर एक तेज गेंदबाज बन गए हैं. वनडे रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 2 को सीमित ओवरों का विशेषज्ञ माना गया, जब तक कि उन्होंने 2018 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट में डेब्यू नहीं किया. सिर्फ 14 टेस्ट मैचों में बुमराह ने 20.33 की औसत से 68 विकेट लिए.
सिर्फ गति ही नहीं, बुमराह के पास कंट्रोल और गेंद को दोनों तरह से स्विंग की क्षमता ने बल्लेबाजों को सामने काफी समस्याएं पैदा की हैं. मुंबई इंडियंस का ये पेसर उस समय टॉप पर था जब पिछले साल भारत ने वेस्टइंडीज उसी के जमीन पर बुरी तरह से हराया.
"मैं खेल के इतिहास को देखते हुए बड़ा हुआ और इसके माध्यम से मेरे पास एक तेज गेंदबाज के रूप में यह पूरी अवधारणा थी. जैसे कि एक लंबे रनअप वाला गेंदबाज, यानी वेस हॉल, सर रिचर्ड हैडली, डेनिस लिली, मार्शल, होल्डिंग्स और बाकी लेकिन जसप्रीत इसके बिल्कुल विपरीत है. वो छोटे रनअप से तेज गेंद फेंकते हैं. मुझे आज तक समझ नहीं आया कि उनके पास इतनी तेजी कहां से आती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)