बुमराह की गेंदबाजी पर डी कॉक ने छोड़ा चौका, लेकिन तभी बुमराह ने किया ऐसा जो जीत लेगा आपका दिल, पूरा मामला ये
17वें ओवर में शेन वॉटसन 55 रनों पर खेल रहे थे जब राहुल चहर ने उनका कैच छोड़ दिया. चहर उस समय डीप मिडविकेट से दौड़ते हुए आए लेकिन कैच नहीं पकड़ पाए.बुमराह के अगले ओवर में उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए और खतरनाक ब्रावो का विकेट लिया. लेकिन अंतिम गेंद पर गेंद विकेटकीपर यानी की डी कॉक के पास गई.
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 12 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से मात दे दी और खिताब पर कब्जा कर लिया. इस दौरान शानदार गेंदबाजी के दम पर जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जसप्रीत ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की जहां उन्होंन 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 2 विकेट झटके.
Moment of the game. Through thick and thin. #OneFamily ???? https://t.co/hGZZCUDMVE
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 12, 2019
ड्रॉप कैच
17वें ओवर में शेन वॉटसन 55 रनों पर खेल रहे थे जब राहुल चहर ने उनका कैच छोड़ दिया. चहर उस समय डीप मिडविकेट से दौड़ते हुए आए लेकिन कैच नहीं पकड़ पाए. कैच छूटने के बावजूद बुमराह मुस्कुराते रहे. वहीं चहर के लिए ये इतना बुरा था कि वो भुला नहीं पाएंगे क्योंकि इससे पहले भी अपनी गेंदबाजी में वो वॉटसन का कैच छोड़ चुके थे.
19वें ओवर में बाई का चौका
बुमराह के अगले ओवर में सिर्फ 5 रन दिए और खतरनाक ब्रावो का विकेट लिया. लेकिन अंतिम गेंद पर गेंद विकेटकीपर यानी की डी कॉक के पास गई. डी कॉक से गेंद छूट गई और वो चौके के लिए चली गई. इसके बाद बुमराह डी कॉक के पास गए और उनसे बातचीत कर हंसी मजाक भी किया. इन दोनों घटनाओं को देखकर अब बुमराह की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.
Brilliant calmness under pressure from Mumbai. Bumrah's gesture when De Kock missed the last ball and it went for 4 Byes showed his maturity and calmness and Rohit also handled the pressure extremely well. Well tried Chennai. But congratulations Mumbai on a 4th title #MIvCSK
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 12, 2019
My respect for Bumrah just went up enormously. After that shot of his conversation with de Kock.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 12, 2019