Jasprit Bumrah Sanjana Photos: जसप्रीत बुमराह ने वाइफ संजना के साथ शेयर की रिसेप्शन की तस्वीर, लिखा बेहद इमोशनल पोस्ट
Jasprit Bumrah Sanjana Ganesan Wedding New Photos: जसप्रीत बुमराह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से संजना गणेशन के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा- "पिछले कुछ दिन जादू से कम नहीं थे. हम आप सभी से मिले प्यार के लिए बहुत आभारी हैं. धन्यवाद."
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीम बुमराह (Jasprit Bumrah) हाल ही में टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. बुमराह और संजना ने 15 मार्च को एक प्राइवेट फंक्शन में अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच शादी की. दोनों ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी थी. शादी के बाद इन दोनों के मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए.
अब बुमराह ने वाइफ संजना गणेशन के साथ अपने रिसेप्शन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. बुमराह ने इस तस्वीर के साथ एक बेहद इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "पिछले कुछ दिन जादू से कम नहीं थे. हम आप सभी से मिले प्यार के लिए बहुत आभारी हैं. धन्यवाद."
View this post on Instagram
संजना गणेशन ने भी लिखा शानदार पोस्ट
वहीं संजना गणेशन ने भी रिसेप्शन की तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा- "पिछले कुछ दिनों में हम पर बरस रहे आपके प्यार से अभिभूत हैं. हम एक बड़ी मुस्कान के साथ आपके संदेश और शुभकामनाएं पढ़ रहे थे. धन्यवाद."
View this post on Instagram
बेहद करीबी लोग शादी में हुए थे शामिल
बुमराह और संजना के शादी के फंक्शन में कोरोना महामारी का ध्यान रखा गया. इसके चलते सिर्फ बेहद करीबी लोग ही शादी के फंक्शन में शामिल हुए. बुमराह और संजना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
कौन हैं संजना गणेशन ? 28 साल की संजना गणेशन एक क्रिकेट एंकर हैं. पिछले कुछ समय से वो कई टूर्नामेंटों का हिस्सा रही हैं. वो आईपीएल में सक्रिय रहने के साथ ही स्टार स्पोर्ट्स के साथ भी जुड़ी रही हैं. संजना आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग तक होस्ट कर चुकी हैं, इसके अलावा संजना कोलकाता नाइट राइडर्स की एंकर भी रहीं हैं. संजना ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता था.
इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा थे बुमराह
बता दें कि बुमराह ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गयी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान ही अपना नाम वापस ले लिया था. बुमराह ने बीसीसीआई से व्यक्तिगत वजह के चलते छुट्टी की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया था. लेकिन उसके कुछ ही दिन बाद पता चला कि बुमराह शादी करने वाले हैं. इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान किया गया तो पता चला कि उसमें भी जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं है. अब वनडे सीरीज से भी उन्होंने खुद को दूर रखा है.
यह भी पढ़ें-