नई दिल्ली: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई हैं. बीसीसीआई ने एक बयान में बताया कि बुमराह और धवन की टी-20 और वनडे टीमों में वापसी हुई है जबकि मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वे टीम में बने रहेंगे.
चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा, "जसप्रीत बुमराह की श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है और हमने रोहित शर्मा तथा मोहम्मद शमी को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम देने का फैसला किया है. शिखर धवन की भी वापसी हुई है जबकि संजू सैमसन को टी-20 में बैकअप के लिए बतौर ओपनर रखा गया है."
बुमराह चोटिल थे और इसी कारण ऐसी अटकलें थीं कि उन्हें वापसी के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक इंतजार करना होगा। चयनकतार्ओं को अब लगता है कि बुमराह श्रीलंका सीरीज में खेल सकते हैं. बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई-अगस्त में खेली गई सीरीज से ही टीम से बाहर चल रहे थे, जिसका कारण स्ट्रेस फ्रेक्च र था.
बुमराह ने हालांकि विशाखापट्टनम में विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था. जैसा की आईएएनएस ने अपनी खबर में बताया था बुमराह को विशाखापट्टनम में इसीलिए बुलाया गया था ताकि उनकी चोट की जांच की जा सके। भारत को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज खेलनी हैं.
चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से रोहित और शमी को आराम देने का फैसला किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वे दोनों टीम में बने रहेंगे.
वहीं, धवन की टी-20 और वनडे दोनों टीमों में वापसी हुई है. प्रसाद ने कहा, " आस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारे तीनों ओपनर शिखर, रोहित और राहुल उपलब्ध है." धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घुटने में चोट लग गई थी और इसी कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे तथा टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे.
तेज गेंदबाज दीपक चहर की जगह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में पहली बार शामिल किए गए नवदीप सैनी को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में बरकरार रखा गया है.
दीपक ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहेबिलिटेशन शुरू कर दिया है और अब अप्रैल 2020 तक उनके पूरी तरह से फिट होने की संभावना हैं. भारतीय टीम पांच, सात और 10 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 14 से 19 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी.
झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन क्यों जीता ? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह