कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने शुक्रवार को अपने पूर्व साथी और वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान से माफी मांगी. मियांदाद ने कुछ दिन पहले इमरान के प्रधानमंत्री के तौर पर काम करने के तरीके की आलोचना की थी. अचानक से उनके रूख में बदलाव तब आया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मियांदाद के भतीजे फैजल इकबाल को घरेलू टीमों के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया.


मैं अपने शब्दों के लिए माफी मांगता हूं- मियांदाद


विवादास्पद टिप्पणियां करने के लिए मशहूर मियांदाद ने एआरवाई न्यूज से बात करते हुए इमरान से माफी मांगी.


मियांदाद ने कहा, ‘‘अगर मैंने किसी को आहत किया है तो मैं अपने शब्दों के लिए माफी मांगता हूं. खासकर प्रधानमंत्री से, क्योंकि मैं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान के प्रदर्शन से नाराज था. ’’


उन्होंने कहा आगे कि मैं प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान क्रिकेट के दुनियाभर के प्रशंसकों का पूरा सम्मान करता हूं.


IPL 2020: यूएई के रवाना हुई चेन्नई, बेंगलोर और मुंबई की टीमें, एयरपोर्ट पर PPE किट में ढके नजर आए रोहित शर्मा


IPL 2020: धोनी सहित CSK के अन्य खिलाड़ी चेन्नई हवाई अड्डे से UAE के लिए हुए रवाना, देखें वीडियो