नई दिल्ली: सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट जो पहले तो अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक लेकर गए और फिर अपनी टीम को चैंपिनय बनाया. अब इस खिलाड़ी ने सगाई कर ली है. रविवार को अपने फैंस को चौंकाते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीर डाली.



उनादकट ने अपनी मंगेतर रिनी के साथ अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर को पोस्ट किया.


उनादकट की सगाई पर उनके सौराष्ट्र के टीममेट चेतेश्वर पुजारा ने भी उनको बधाई दी. पुजारा ने उनादकट और उनकी मंगेतर रिनी के साथ फोटो भी खिंचवाई. बता दें कि उनादकट का रणजी ट्रॉफी सीजन बेहतरीन गया जहां उन्होंने 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. रणजी में वो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए. उन्होंने सेमीफाइनल तक कुल 65 विकेट लिए. इससे पहले ये रिकॉर्ड कर्नाटक के डोडा गणेश के नाम था जो 1998-99 में बनाया था.



सौराष्ट्र ने इस साल के रणजी ट्रॉफी के फाइनल में बंगाल को हराकर अपनी पहली चैंपियन जीत दर्ज की. इस दौरान उनादकट ने 67 विकेट लिए. वो अब दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने रणजी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.