एक्सप्लोरर
जेहान दारूवाला बने फॉर्मूला 2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय, जापान के इस रेसर को दी मात
जेहान दारूवाला फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.इस रेस में जेहान दारूवाला रेयो रेसिंग के लिए ड्राइव कर रहे थे.
![जेहान दारूवाला बने फॉर्मूला 2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय, जापान के इस रेसर को दी मात Jehan Daruwala became the first Indian to win the Formula Two race, beat the Japanese driver जेहान दारूवाला बने फॉर्मूला 2 रेस जीतने वाले पहले भारतीय, जापान के इस रेसर को दी मात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/08140332/BeFunky-collage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बहरीन के साखिर ग्रां प्री में फॉर्मूला टू रेस का आयोजन किया गया. इस रेस में भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला ने इतिहास रच दिया. जेहान दारूवाला फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. बता दें कि रविवार को आयोजित किए गए इस रेस में जेहान दारूवाला रेयो रेसिंग के लिए ड्राइव कर रहे थे. इस रेस में जापान के युकी सुनोडा उनके प्रतिद्वंद्वी थे.
इस दौरान एक समय रेस काफी दिलचस्प हो गई थी. रेयो रेसिंग के लिए ड्राइव कर रहे जेहान ने ग्रिड के दूसरी साइड से रेस शुरू की. इसके कुछ ही देर बाद वे डेनियल टिकटुम के बराबर आ गए. लेकिन टिकटुम ने उन्हें फिर पीछे कर दिया, जबकि शूमाकर भी उनसे आगे निकल गए. जेहान ने हार नहीं मानी और सबको पछाड़कर इस रेस को रोमांचक तरीके से जीत लिया.
जीत के बाद ट्वीट कर व्यक्त की ख़ुशी
फॉर्मूला टू रेस जीतने वाले जेहान दारूवाला ने ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "जीत के साथ ही इस सीजन का अंत किया. मैं अपनी टीम को शुक्रिया करता हूं जो मेरे साथ खड़े रहे. साथ ही उन लोगों को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरी जीत के लिए प्रार्थना की." इसके साथ ही उन्होंने अगले सीजन में भी रेस में उतरने के संकेत दिए.
यूकी शुनोडा दूसरे स्थान पर रहे
जानकारी के लिए बता दें कि इस रेस में यूकी शुनोडा दूसरे स्थान पर रहे. वे जेहान से 3.5 सेकेंड पीछे रहे. वहीं, टिकटुम को तीसरा स्थान मिला. जीत के बाद उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, "मुझे भारत में अपने लोगों को साबित करना था कि भले ही हमारे पास यूरोप में ड्राइवरों की तरह की समान सुविधाएं ना हों, लेकिन जब आप कड़ी मेहनत करो तो आपकी जीत पक्की हो सकती है."
ये भी पढ़ें :-
क्रिकेट पर कोरोना का कहर जारी, होटल में कोविड 19 के मामले आने के बाद यह सीरीज हुई रद्द
अब WhatsApp पर ही तुरंत जानें ट्रेन का PNR स्टेट्स, ये है पूरा प्रोसेस
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion