नई दिल्लीः मेलबर्न में खेली जा रही आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 में भारतीय महिला टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है. भारतीय महिला टीम ने अब तक अपना कोई भी मैच नहीं हारा है. वहीं मैच के प्रदर्शन के साथ-साथ महिला टीम की खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स काफी सुर्खियां बटोर रहीं हैं. हाल ही में आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जेमिमा रॉड्रिग्स न्यूजीलैंड की बच्चियों को डांस स्टेप्स सिखाती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर जेमिमा रॉड्रिग्स के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.


आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर जेमिमा रॉड्रिग्स के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ' जेमिमा रॉड्रिग्स एक बार फिर डांस कर रही हैं. इस बार वो बच्चों को डांस सिखा रही हैं.' जेमिमा रॉड्रिग्स के इस वीडियो पर उनके फैंस काफी रिएक्शन दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक आईसीसी के इस वीडियो को 1 लाख 66 हजार बार से ज्यादा देखा जा चुका है.





बता दें कि आईसीसी ने इससे पहले जेमिमा रॉड्रिग्स का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था. जिसमें वह कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल 2' के गाने पर एक महिला सिक्योरिटी गार्ड के साथ डांस करती दिख रही थी. जेमिमा के इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी आईसीसी के इस ट्वीट को रीट्वीट किया था.





आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2020 की बात करें तो भारतीय महीला टीम ने अपने सभी मैच जीतकर सेमी फाइनल में जगह बना ली है. वहीं आज भारतीय महिला टीम का मैच श्रीलंका के साथ खेला जा रहा है. जिसमें श्रीलंका ने भारत कोजीत के लिए 114 रनों का टारगेट दिया है. बता दें कि श्रीलंका की टीम पहले ही सेमी फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.


हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने खेसारी लाल यादव के साथ किया भोजपुरी गाने पर डांस, वायरल हुआ वीडियो

भूलभुलैया 2: कार्तिक-कियारा कर रहे थे सेट पर रोमांस, फैंस ने लीक किया वीडियो