Commonwealth Games 2022: 19 साल के जेरेमी लालरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग की 67 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. जेरेमी का कहना है कि गोल्ड मेडल जीतना उनके लिए किसी सपने के सच होने के जैसा है. इसके साथ ही जेरेमी ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) का शुक्रिया अदा किया है. जेरेमी का कहना है कि मीराबाई चानू ने उनके इस सफर में अहम भूमिका निभाई.


जीत के बाद लालरिननुंगा ने कहा, "कुछ समय के लिए मेरा फोन वॉलपेपर राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक रहा है. 2018 में युवा ओलंपिक जीतने के बाद अन्य चीजों के कारण मुझे अपना पहला बड़ा पदक जीतने में काफी समय लगा."


भारतीय खिलाड़ी ने अपनी सफलता का श्रेय स्वर्ण पदक विजेता मीराबाई चानू को दिया, जिन्होंने शनिवार को बमिर्ंघम 2022 में महिलाओं का 49 किग्रा स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने कहा, "मीराबाई दीदी मेरे लिए बड़ी बहन के जैसी हैं और वह मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरक रही हैं. आयोजन से पहले भी वह मेरे पास आईं और मुझे अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया. मुझे मीराबाई दीदी से बहुत कुछ सीखना है. उनकी कार्यशैली शानदार है. मुझे ओलंपिक में जगह बनाने के लिए इसका पालन करना होगा और उम्मीद है कि मैं उसके जैसा पदक जीतूंगा.''


वेटलिफ्टिंग में भारत का शानदार प्रदर्शन


जीत के बाद, जेरेमी ने स्वर्ण पदक अपने सबसे बड़े समर्थकों, दादा-दादी को समर्पित किया. मिजोरम के युवा खिलाड़ी अपने माता-पिता के साथ अपनी जीत का जश्न मनाना चाहते हैं और साथ ही उनके प्यार और समर्थन के लिए सभी की सराहना की.


बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अभी तक 6 मेडल जीते हैं. ये सभी मेडल भारत को वेटलिफ्टिंग में ही मिले हैं. रविवार को जेरेमी के अलावा वेटलिफ्टिंग के 73 किलोग्राम भारवर्ग में अंचिता शेउली ने गोल्ड मेडल जीता.


Achinta Sheuli: कभी कम डाइट मिलने की वजह से बीमार पड़ जाते थे अंचिता शेउली, अब गोल्ड जीतकर रचा इतिहास